Monday 13 January 2025 3:13 AM
Samajhitexpress

वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति (रजि०) के तत्वावधान में निःशुल्क दंत स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l बुजुर्गों के हित में कार्यरत संगठन “वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति (रजि०)” के तत्वावधान में 4 अगस्त 2024 रविवार को डॉ सोइन दन्त रोग चिकित्सालय के सहयोग से वरिष्ठ नागरिक स्थल आर्य समाज रोड करोल बाग दिल्ली मे प्रात: 10 से दोपहर के 3 बजे तक निःशुल्क दंत स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया । शिविर में लगभग 90 लोगों का निःशुल्क दंत स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया l

डॉक्टर्स की टीम ने बताया दांतों की समस्या व इलाज को लेकर लोगों में कई गलत धारणाएं जुड़ी होती हैं । इन धारणाओं के कारण कई लोग दांतों या मुंह की कोई समस्या हो तो घरेलू इलाज को पहल देते हैं या कई बार झोलाछाप डॉक्टरों का सहारा लिया जाता है, जोकि इंसान के लिए खतरनाक है । ऐसे में लोगों को झोलाछाप डाक्टरों से इलाज के खतरों से जागरूक करवाना समय की जरूरत है l

अयोजित शिविर में लोगों ने दांतों में कैविटी, दर्द, और घिसाव जैसी समस्याओं से निजात पाने के लिए चिकित्सीय सहायता प्राप्त की । शिविर में स्थानीय निवासियों ने भी चेक अप करवाया । डॉक्टर ने लोगों को दांतों की देखभाल के लिए कई टिप्स दिए ।

डॉक्टर्स की टीम ने दंत स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान बताया कि आजकल बदले खानपान से लोगों के दांतों की समस्याएं बढ़ रही हैं । दांतों में पीलापन, दर्द, कैविटी, कमजोर मसूढ़े की शिकायत आम हो चुकी है । बचाव के लिए नियमित रूप से दो टाइम ब्रश करना आवश्यक है । साथ ही शरीर में कैल्शियम की कमी न होने दें । इससे भी दांत प्रभावित होते हैं । समय-समय पर चेकअप कराते रहें । यदि कैविटी की समस्या रहती है, तो समय समय पर डॉक्टर से सफाई करा सकते हैं ।

डॉक्टर्स की टीम में डॉ. आकिद अहमद, डॉ. राम गोपाल तिवारी, डॉ. संजना मित्तल, डॉ. निहा ज्योति आदि ने लोगों का निःशुल्क दंत स्वास्थ्य का परीक्षण किया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close