श्री गुरु रविदास धार्मिक सभा और मिशन पे बैक टू सोसाइटी द्वारा पंजाब में डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती मनाई गई

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l श्री गुरु रविदास धार्मिक सभा और मिशन पे बैक टू सोसाइटी की ओर से गांव दोभेटा नंगल डैम जिला रूपनगर पंजाब में भारत रत्न डॉ. भीम राव अंबेडकर की जयंती मनाई गई। अंबेडकर जयंती के कार्यक्रम में स्थानीय लोगों ने भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीम राव अंबेडकर जी के चित्र पर फूलमाला अर्पित कर उन्हें याद किया।
आयोजित कार्यक्रम में मिशन पे बैक टू सोसायटी के नेता डॉ. जे.एस. केहल, डॉ. एस.पी. संधू, एडवोकेट कुलदीप चंद दोभेटा, सतीश कुमार संतोखगढ़, राम लाल, प्रीतम चंद, श्री गुरु रविदास धार्मिक सभा के अध्यक्ष प्रेम प्रकाश, विजय संधू, सुखविंदर सिंह, पंच सुरेश कुमार, पूर्व पंच जगदीश कुमार और छात्रों रविंदर सिंह, नरिंदर सिंह, अजय, तमन्ना, रितिका, आदित्य, माही, अंशुमन, निशा, निमिता आदि ने डॉ. अंबेडकर के जीवन और मिशन के बारे में जानकारी दी। उन्होंने शिक्षा के महत्व पर बात की। उन्होंने कहा कि समाज के विकास के लिए हम सभी को मिलकर काम करना होगा ताकि हर बच्चे को उचित एवं पूर्ण शिक्षा मिल सके।