अखिल भारतीय साहित्य परिषद् , गाज़ियाबाद के तत्वावधान में गुरु पूर्णिमा एवं हरियाली तीज के शुभ अवसर पर काव्य गोष्ठी का आयोजन ।
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l गाज़ियाबाद (उoप्रo)- 4 अगस्त 2024 दिन रविवार को अखिल भारतीय साहित्य परिषद् , गाज़ियाबाद के तत्वावधान में गुरु पूर्णिमा एवं हरियाली तीज के शुभ अवसर पर काव्य गोष्ठी का आयोजन अमित्र थिएटर ,डी -83, पटेल नगर , गाज़ियाबाद में कविताओं, घनाक्षरी, माहिए, दोहे, गीतों, और ग़ज़लों के तरह-तरह के गुरु पूर्णिमा, हरियाली तीज, सावन, जीवन एवं प्रकृति के विभिन्न पहलूओं के रंग बिखेरे गए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता- देवेंद्र देव मिर्जापुरी(अध्यक्ष- मेरठ प्रान्त संस्था), मुख्य अतिथि-अरविन्द भाटी (सचिव उoप्रo संस्था), विशिष्ठ अतिथि -नरेंद्र कुमार (डिपुटी कमिश्नर, जी एस टी ) एवं डॉ. डॉ. (प्रोफेसर) रमा सिंह (अंतराष्ट्रीय कवियत्री) ने की। सबसे पहले कार्यक्रम का प्रारम्भ दीप प्रजवलन के बाद सरस्वती वंदना ज्योति किरन राठौर जी ने अपने मधुर कंठ से मधुर आवाज से की, जिससे श्रोताओं का मन को मोह लिया , इसके बाद मंच संचालन के लिए बी. एल. बत्रा ‘अमित्र जी (अध्यक्ष-संस्था) और डॉ. (प्रोफेसर) कमलेश संजीदा जी (सचिव -संस्था) ने बड़े ही अलग अंदाज में किया।
बी. एल. बत्रा ‘अमित्र जी ने मंच की गरिमा को ध्यान में रखते हुए सभी अतिथियों को मंचासीन करवाया एवं सभी अतिथियों का सम्मान मालार्पण, पुष्प गुच्छ एवं अंगवस्त्र से किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में बी. एल. बत्रा अमित्र जी ने सभी अतिथियों, श्रोताओं, कवियों एवं कवियत्रिओं का मंच से स्वागत पटका एवं मोतियों की माला पहनाकर करवाया। इसके बाद एक के बाद एक शायर एवं शायराओं ने अपनी बेहतरीन उपस्थिति एवं प्रस्तुति अपनी रचनाओं के माध्यम से दर्ज कराई।
सम्मेलन में उन सभी विशिष्ट साहित्यकारों, ग़ज़लकारों, गीतकारों के नाम इस प्रकार हैं जिन्होंने अपना काव्य पाठ किया : देवेंद्र देव मिर्जापुरी, अरविन्द भाटी, नरेंद्र कुमार, डॉ. (प्रोफेसर) रमा सिंह, बी. एल. बत्रा ‘अमित्र, डॉ. (प्रोफेसर) कमलेश संजीदा, डॉ. प्रमोद कुमार कुश ‘तन्हां, अंजू जैन, राजीव सिंघल, डॉ. मधु श्रीवास्तव, डॉ. जय प्रकाश मिश्र, जे. पी. रावत, दिनेश चन्द श्रीवास्तव, विष्णु सक्सेना, कल्पना कौशिक, प्रेम सागर प्रेम, हाशिम देहलवी, सुप्रिया सिंह वीणा, अरुण शर्मा साहिबाबादी, मौ. शादाब हया, ज्योति किरन राठौर, सीमा सागर शर्मा, दीपक दीप, पारो चौधरी, मौ. मोइन एवं बहुत सारे श्रोता उपस्तिथ रहे जिनमे प्रमुख आकाश कुमार, राहुल, मौ. जीसान, संजय दाधिच, नितिन अग्रवाल उपस्तिथ रहे जिन्होंने कविताओं, ग़ज़लों , गीतों का भरपूर सरहाया, होसला अफज़ाई की एवं भरपूर आनंद उठाया। काव्यपाठ के उपरान्त विशेष संगीतमय प्रस्तुति मुकेश तिवारी जी (हारमोनियम ) एवं तरसेम सिंह जी, विजय कुमार जी ने (तबला पर) गज़लों एवं गीत के माध्यम से की, इस तरह से संगीत के कार्यक्रम ने सभी को मन्त्र मुग्ध कर दिया।
अंत में अखिल भारतीय साहित्य परिषद्, गाज़ियाबाद के बी. एल. बत्रा अमित्र(अध्यक्ष), जी ने सभी का आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर उपस्थित कविओं एवं कवियत्रिओं द्वारा एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी, यह कवि सम्मेलन बहत ही सफल रहा।