Sunday 08 December 2024 5:15 AM
Samajhitexpress

बहुजन समाज पार्टी झालावाड़ जिले की अति महत्वपूर्ण बैठक 8 अगस्त को आयोजित की जाएगी

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (पत्रकार रामलाल रैगर) l बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश, बहिन कु.मायावती जी व राजस्थान प्रदेश के दिशा निर्देश के तहत जिला झालावाड़ जिले की अति महत्वपूर्ण बैठक 8 अगस्त गुरुवार  2024 को समय: 11 बजे श्री अनंग कुमार जैन स्मृति भवन, मोटर गैराज रोड झालावाड़ में आयोजित की जाएगी । बैठक में अध्यक्षता चन्द्र सिंह जी किराड़,जिला अध्यक्ष बसपा झालावाड़ करेंगे ।

बैठक में मुख्य अतिथि: सी पी सिंह साहब केंद्रीय कॉर्डिनेटर, व राजस्थान प्रभारी बसपा, भगवान सिंह जी बाबा,प्रदेश अध्यक्ष बसपा, विशिष्ट अतिथि: एड. हरी सिंह जी तेनगुरिया, जॉन प्रभारी ,विशिष्ट अतिथि: हनुमान सहाय जी जागरवाल, जॉन प्रभारी ,अतिथि: रणजीत सिंह जाटव पूर्व प्रदेश सचिव ,डालूराम जी मेघवाल,जिला प्रभारी, मकसूद मंसूरी जी,जिला प्रभारी, रामस्वरूप जी बैरवा पूर्व,जिला अध्यक्ष , एड. कमलेश जी रैगर,पूर्व जिला अध्यक्ष, रामलाल जी रैगर,पूर्व जिला अध्यक्ष, बालमुकंद जी कहार- बसपा नेता ,धनराज जी  यादव – बसपा नेता आदि होंगे ।

आयोजित बैठक में सभी नए पुराने कार्यकताओं व पदाधिकारियों से अपील है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर बैठक के कार्यक्रम को सफल बनाए ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close