झालावाड़ महिला कांस्टेबल श्रीमति लक्ष्मी वर्मा को मिला गौरवपूर्ण सम्मान, राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस पर हुआ भव्य कार्यक्रम का आयोजन

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (पत्रकार रामलाल रैगर) l झालावाड़ 16 अप्रैल 2025 को पुलिस लाईन में 76वें राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को सराहनीय सेवा पदक, पुलिस पदक, डीजीपी डिस्क, सेवा चिन्ह और प्रशंसा पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस के अवसर पर चिरंजीलाल मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झालावाड़ के द्वारा महिला कांस्टेबल के पद पर कार्यरत श्रीमति लक्ष्मी वर्मा को पुलिस सेवा में सराहनीय सेवा के लिए सम्मानित किया गया। सम्मानित होने के उपरांत लक्ष्मी वर्मा को स्टाप एवं परिचितों ने सोशल मीडिया के माध्यम से हार्दिक शुभकामनाएं दी l इस अवसर पर लक्ष्मी वर्मा ने पुलिस के आलाधिकारीयो,पुलिस स्टाप एवं परिचितों का दिल की गहराइयों से धन्यवाद प्रकट किया l
राजस्थान में पुलिस के समस्त विभाग 16 अप्रैल को राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस मनाते हैं। 16 अप्रैल 1949 को सभी रियासतों की पुलिस ने विलीनीकरण करके राजस्थान पुलिस की स्थापना की गई थी। पुलिसकर्मी अपने जीवन को समाज की सुरक्षा, शांति एवं कानून व्यवस्था के लिए समर्पित करते हैं। राजस्थान पुलिस के जवानों का साहस, सेवा भावना और बलिदान अतुलनीय है।