खटीक समाज के विवाह योग्य युवक-युवतियों का परिचय सम्मेलन दिल्ली में संपन्न
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l अखिल भारतीय स्तर पर विभिन्न संस्थाओं के सहयोग से खटीक समाज के विवाह योग्य शिक्षित युवक-युवतियों का एक दिवसीय प्रथम परिचय सम्मेलन व विचार गोष्ठी का आयोजन दिल्ली के सुरजीत भवन नजदीक माता सुंदरी कॉलेज आईटीओ नई दिल्ली में रविवार 10 नवंबर 2024 को दोपहर 12.30 से सांय 6 बजे तक किया गया। इस परिचय सम्मेलन में विभिन्न प्रांतो के विवाह योग्य युवक-युवती अपने अभिभावकों के साथ शामिल हुए। परिचय सम्मेलन में शामिल हुए समाज के युवक युवतियों को आंबेडकर डायरी देकर और मैडल पहनाकर सम्मान किया गया। समाज के वरिष्ठ लोग सम्मेलन की उपयोगिता पर अपने अपने विचार व्यक्त किये।
आजकल के दौर मे माता-पिता चिंतित रहते हैं की उनके बच्चों को अच्छा जीवनसाथी कैसे मिले। घटते सामाजिक दायरे एवं बढ़ती महत्वाकांक्षों के बीच समाजसेवी अशोक निर्वाण ने परिचय सम्मेलन के माध्यम से समाज के विवाह योग्य युवक युवतियो को मनचाहा जीवनसाथी चुनने का अवसर प्रदान करवाने के उद्देश्य से परिचय सम्मलेन करवाने का संकल्प लिया।
आयोजित एक दिवसीय प्रथम परिचय सम्मेलन व विचार गोष्ठी के कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व सांसद मुंशी राम पाल व माम् चन्द रिवाडिया ने की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ रागनी सोनकर (विधायक) रही। कार्यक्रम में करोल बाग के विधायक विशेष रवि भी शामिल हुए। मंच पर डॉ. रवि सोलंकी, प्रो अजय नावरिया, प्रो रवि महिंद्रा सहित समाज के गणमान्य लोगो की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा तथागत भगवान बुद्ध, बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमा व संत शिरोमणि दुर्बलनाथ जी महाराज के चित्र पर पुष्प अर्पित करने के उपरांत हुआ। सभी अतिथियों का फूलमाला और बैज लगा कर मोमेंटो भेट कर स्वागत किया गया।
मुख्य अतिथि डॉ रागनी सोनकर ने कहा कि खटीक समाज के लगभग दो हज़ार गोत्र है जिन्हे पहचान पाना बड़ा मुश्किल है इसलिए मेरी समस्त समाज बंधुओ से निवेदन है कि अपने गोत्र के साथ गर्व से खटीक जरूर लिखे, जिससे अपनी विशाल जाति का पता चलेगा। उन्होंने आगे कहा कि युवक-युवती परिचय सम्मेलन के कार्यक्रम समाजोपयोगी हैं। समाज के विवाह योग्य-युवाओं के उचित संबंध तय करवाने में ऐसे सम्मेलन महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। खटीक समाज बन्धुओं को परस्पर जोड़े रखने के लिए यह प्रयास सराहनीय हैं।
संयोजक अशोक निर्वाण ने बताया कि आज समाज की सबसे बडी ज्वलंत समस्या युवक-युवतियों के विवाह सम्बन्धों की है। जिसमें देखा देखी में काफी समय व धन खर्च होता है जबकि आज की व्यवस्तम जिंदगी में समय का अभाव होता है। हमारा एक मात्र लक्ष्य समाजसेवा करना है एवं परिचय सम्मेलन के माध्यम सेअपने समाज के होनहार युवक-युवतियों को जीवनपथ पर यशस्वी एवं प्रगतिशील जीवनसाथी के चयन में सहायक होना है। वही परिजनो को वर वधु खोजने की समस्या से निजात मिलेगी एवं समय व पैसे की बचत होगी।
इस परिचय सम्मेलन के आयोजन और सुव्यवस्था की समाज के सभी लोगो ने सराहना की और कहा कि आज उन्हें अपने बच्चो के लिए उचित जीवन साथी चुनने का एक बेहतर माध्यम मिला है, अब हमे रिश्तो के लिए इधर उधर भटकना नहीं पड़ेगा, इस आयोजन से हमे बड़ी ख़ुशी का अहसास हो रहा है।
परिचय सम्मेलन को सफल बनाने में अशोक निर्वाण की पूरी युवा टीम जुटी हुई थी। कार्यक्रम के दौरान भोजन और जलपान की व्यवस्था डॉ. लक्ष्य राणा की और से की गई थी।
कार्यक्रम के अंत में संयोजक अशोक निर्वाण एवं माम् चन्द रिवाडिया ने सभी आगंतुक अतिथियों एवं समाज बंधुओ का आभार व्यक्त किया।