Sunday 08 December 2024 10:56 AM
Samajhitexpress

शम्भूगढ़ के बाबा रामदेव जी महाराज मन्दिर के प्रांगण में सभा आयोजित की गई

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l अखिल भारतीय रेगर महासभा शाखा शम्भूगढ़ के तत्वाधान में आयोजित होने वाली जिला स्तरीय नवीं कबड्डी व वॉलीबॉल खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन ग्राम पंचायत मुख्यालय शम्भूगढ़ पर डॉ. बी.आर. अम्बेडकर रैगर समाज सामुदायिक भवन शंभूगढ़ पर 25-दिसम्बर-2022 प्रातः 11:00 बजे से 27-दिसम्बर-2022 तक होना तय हुआ ।

अखिल भारतीय रेगर महासभा शाखा शम्भूगढ़ द्वारा आयोजित होने वाली 9 वीं जिला स्तरीय कबड्डी व वॉलीबॉल खेलकूद प्रतियोगिता के सन्दर्भ में आज दिनांक 11-दिसम्बर-2022 को 70 गांव आम चौखला मुख्यालय-शम्भूगढ़ में बाबा रामदेव जी महाराज का मन्दिर प्रांगण में सभा का आयोजन हुआ जिसमें रैगर समाज के आसींद-बदनौरा क्षेत्र के 70 गांव आम चौखला के लोग शामिल हुए। सभा की अध्यक्षता रैगर समाज 70 गांव आम चौखला के अध्यक्ष रामलाल सुकंरिया ने की ।

सभा में बरसनी से संजय कुमार डडवाड़िया, जमना लाल जी रैगर, दुर्गेश कुमार डडवाड़िया, बदनोर ग्राम से रामदेव जी हिन्दोनिया, कैलाश जी हिन्दोनिया, शम्भूगढ़ ग्राम से रोशनलाल कांसोटिया, रोशनलाल जैलिया, चौथमल कांसोटिया, ओमप्रकाश जैलिया, महावीर जारोटिया, दिनेश कांसोटिया, अमोलक जैलिया, नाहर चन्द जैलिया, देवकरण जारोटिया, घनश्याम जारोटिया, घनश्याम नोगिया, रतनलाल गागोरिया, महेन्द्र गागोरिया,  प्रेमचन्द जारोटिया, सम्पत जैलिया, प्रेम चन्द जैलिया, त्रिलोक जैलिया, सोहनलाल जैलिया, पन्नालाल जैलिया, दिनेश कुमार जैलिया, कोतवाल विष्णु जैलिया, रामदेव कांसोटिया, बाबूलाल कांसोटिया, मोतीलाल कांसोटिया, बद्रीलाल कांसोटिया, अमरचंद कांसोटिया, जगदीश लाल कांसोटिया, भंवरलाल कांसोटिया, भंवरलाल कांसोटिया, राकेश कुमार कांसोटिया, बबलू जाबड़ोलिया, कुन्दन नोगिया, नरेंद्र कुमार जैलिया, राहुल नोगिया, सोनू कांसोटिया, छोतमल कांसोटिया, ताराचंद कांसोटिया, जेतगढ़ गांव से मोहन लाल जारोटिया, रतनलाल जारोटिया, लादू लाल जारोटिया, पालड़ी से मेघराज नोगिया, अण्टाली से नौरत मल डडवाड़िया  कन्हैयालाल नोगिया व आसींद, गोविन्दपुरा, मोड़ का निम्बाहेडा़, करजालिया, कालियास, अण्टाली, संग्रामगढ़, दौलतगढ़, दांतड़ा बांध, करमा का बाड़िया, सहित 70 गांव के रैगर समाज के लोग सभा में शामिल हुए।

सभा में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय कबड्डी व वॉलीबॉल खेलकूद प्रतियोगिता के बारे में रूपरेखा तैयार की गयी । इस आयोजन में लगभग दस हजार से बारह हजार जनसमूह शामिल होंगे ।           

अखिल भारतीय रैगर महासभा शाखा शंभूगढ़ द्वारा आयोजित कबड्डी व वॉलीबॉल प्रतियोगिता का  उद्घाटन समारोह दिनांक 25-दिसम्बर-2022, रविवार को प्रातः11 बजे, को पधारने वाले अतिथियों पदाधिकारियों का विवरण :-

मुख्य अतिथि रामलालजी जाट (कैबिनेट मंत्री, राजस्व विभाग, राजस्थान सरकार), समारोह के गौरव महेशजी जोशी (कैबिनेट मंत्री एवं भीलवाड़ा जिला प्रभारी मंत्री), समारोह के स्तंभ टीकाराम जी जूली, (सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री, राजस्थान सरकार),अध्यक्षता हगामीलालजी मेवाड़ा (पूर्व विधायक आसींद-हुरड़ा विधानसभा क्षेत्र), अतिविशिष्ट अतिथिश्रीमती गंगा देवी रैगर (विधायक – बगरू विधानसभा क्षेत्र), अतिविशिष्ट अतिथि आशीष जी मोदी (जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट महोदय, भीलवाड़ा), विशिष्ट अतिथि मनीष जी मेवाड़ा (विधायक प्रत्याशी- आसींद हुरड़ा विधानसभा क्षेत्र), विशिष्ट अतिथि चन्दप्रकाश जी वर्मा (उपखंड अधिकारी महोदय, आसींद), विशिष्ट अतिथि नरेंद्रकुमार जी जनवाल रायला (प्रदेश महासचिव- नेशनल राजीव गांधी बिग्रेड कांग्रेस), विशिष्ट अतिथि श्रीमती सीता देवी खटीक (प्रधान पंचायत समिति आसींद), विशिष्ट अतिथि ओमजी नराणीवाल (पूर्व सभापति – नगरपरिषद भीलवाड़ा), विशिष्ट अतिथि सुमित जी काल्या ( नगरपालिका चैयरमेन- गुलाबपुरा),विशिष्ट अतिथि कृष्णासिंह जी राठौड़ (प्रधान, पंचायत समिति- हुरड़ा),विशिष्ट अतिथि पारसी देवी तेली (सरपंच, ग्राम पंचायत शम्भूगढ़),विशिष्ट अतिथि डॉ. श्यामलाल जी डडवाल ( I.R.S. डिप्टी कमिश्नर – जबलपुर), विशिष्ट अतिथि गोपाल जी हिन्दोनिया ( पुलिस उप अधीक्षक बांसवाड़ा), विशिष्ट अतिथि लक्ष्मीलाल जी शर्मा (नायब तहसीलदार शम्भूगढ़), विशिष्ट अतिथि डॉ. नरेंद्र कुमार जैलिया (नैत्र रोग विशेषज्ञ), विशिष्ट अतिथि माणकचन्द जी कांसोटिया (सहायक महाप्रबंधक नाबार्ड बैंक, जयपुर), विशिष्ट अतिथि नाथूलालजी  तुरंगलिया कचनारिया [अध्यक्ष अखिल मेवाड़ रैगर समाज सुधार समिति मातृकुंडिया (उदयपुर, राजसमंद,भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़)],विशिष्ट अतिथि गोपालजी सुंकरिया (जिलाध्यक्ष- अखिल भारतीय रेगर महासभा भीलवाड़ा), विशिष्ट अतिथि सोहनलालजी भोजपुरिया (जिलाध्यक्ष – अखिल भारतीय रेगर महासभा युवा प्रकोष्ठ भीलवाड़ा), विशिष्ट अतिथि रामलाल जी सुकंरिया (अध्यक्ष- रैगर समाज 70 गांव आम चौखला, मुख्यालय-शम्भूगढ़),विशिष्ट अतिथि गणपत जी जैलिया (सदस्य राष्ट्रीय सार्वभौमिक मानवाधिकार परिषद, भारत) आदि l

अखिल भारतीय रैगर महासभा शाखा शंभूगढ़ द्वारा आयोजित कबड्डी व वॉलीबॉल प्रतियोगिता का समापन समारोह दिनांक 27-दिसम्बर-2022, मंगलवार को सांय 4:00 बजे, को पधारने वाले अतिथियों पदाधिकारियों का विवरण :-

समापन समारोह में मुख्य अतिथि सुभाष जी बहेड़ियां (लोकसभा सांसद – भीलवाड़ा),समारोह के गौरव विजेन्द्रपाल सिंह जी बदनोर (पूर्व राज्यपाल – पंजाब),समारोह के स्तंभ राजेन्द्र जी राठौड़ (प्रतिपक्ष उपनेता, राजस्थान विधानसभा),अध्यक्षता जब्बरसिंह जी सांखला (विधायक- आसींद- हुरड़ा विधानसभा क्षेत्र),अतिविशिष्ट अतिथि विट्ठलशंकर जी अवस्थी (विधायक – भीलवाड़ा विधानसभा क्षेत्र), विशिष्ट अतिथि श्रीमती बरजी देवी भील (जिला प्रमुख – भीलवाड़ा), विशिष्ट अतिथि लादूलाल जी तेली (जिलाध्यक्ष- भारतीय जनता पार्टी भीलवाड़ा),विशिष्ट अतिथि रामलाल जी गुर्जर (पूर्व विधायक-आसींद-हुरड़ा विधानसभा क्षेत्र),विशिष्ट अतिथि राकेश जी पाठक (सभापति- नगरपरिषद भीलवाड़ा),विशिष्ट अतिथि अशोक जी तलाईच (जिला परिषद सदस्य),विशिष्ट अतिथि शक्तिसिंह जी कालियास (सरपंच संघ अध्यक्ष- भीलवाड़ा),विशिष्ट अतिथि देबीलाल जी तेली (चैयरमेन-  नगरपालिका आसींद), विशिष्ट अतिथि अविजीतसिंह जी बदनोर (राइफल संघ अध्यक्ष-भीलवाड़ा), विशिष्ट अतिथि धनराज जी गुर्जर (पूर्व चेयरमैन- नगरपालिका गुलाबपुरा),विशिष्ट अतिथिश्रीमती ऐश्वर्या रावत (प्रधान – पंचायत समिति बदनोर), विशिष्ट अतिथि तेजवीरसिंह जी चुण्डावत (पूर्व उपाध्यक्ष भाजपा आसींद),विशिष्ट अतिथि रामचन्द्रजी सैन (पूर्व जिलाप्रमुख – भीलवाड़ा),विशिष्ट अतिथि श्रीमती पारसी देवी तेली (सरपंच- ग्राम पंचायत शम्भूगढ़),विशिष्ट अतिथि श्रीमती मूली देवी रेगर (पंचायत समिति सदस्य आसींद),विशिष्ट अतिथि श्रवणदास जी वैष्णव (उपप्रधान आसींद),विशिष्ट अतिथि राजेन्द्र जी गुर्जर ( भाजपा ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष- आसींद),विशिष्ट अतिथि सुखदेव जी उच्चैनिया आगुंचा (अध्यक्ष- रेगर समाज ब्रांच गुलाबपुरा) आदि l

Related Articles

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close