Thursday 13 March 2025 5:38 AM
Samajhitexpressजयपुरताजा खबरेंनई दिल्लीराजस्थान

नागरिक सुरक्षा स्वयं सेवक टीम महाकुंभ प्रयागराज में तीन दिवसीय सेवा पूर्ण कर जयपुर लौटी  

दिल्ली , समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l प्रयागराज की धरती पर आस्था और श्रद्धा का सांस्कृतिक समागम महाकुंभ में राजस्थान से जयपुर डिप्टी कंट्रोलर अमित शर्मा के निर्देशन में नागरिक सुरक्षा के 35 वार्डनों का दल 3 दिवसीय निष्काम सेवा की भावना से कानून एवं प्रशासन के सहयोग हेतु त्रिवेणी संगम प्रयागराज पहुंचा। नागरिक सुरक्षा स्वयं सेवक टीम महाकुंभ प्रयागराज में तीन दिवसीय सेवा पूर्ण कर जयपुर लौटी  

प्रयागराज में आयोजित महाकुम्भ में अपार श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए जयपुर से नागरिक सुरक्षा वार्डनों ने स्थानीय प्रशासन के सहयोग के लिए अनुशासित व अनुभवी वार्डनों की टीम जिसको गत 18 फ़रवरी 2025 को विधायक कालीचरण सरॉफ ने बस को हरी झंडी दिखाकर महाकुम्भ के लिए रवाना किया था।

उप मुख्य वार्डन एन के प्रधान ने समाजहित एक्सप्रेस के संपादक रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया को फोन पर बताया कि राजस्थान से प्रयागराज पहुँचते ही स्थानीय प्रशासन की सहमति से नागरिक सुरक्षा वार्डन पीली जैकेट में शृद्धालुओ की सेवा में तैनात हो गए और अपने सीनियर वार्डन के दिशा निर्देशानुसार स्वच्छता के प्रति लोगो को जागरूक करना और भीड़ को नियंत्रित करने के कार्य में लग गए। कुछ वार्डन यातायात को नियंत्रित करने में स्थानीय पुलिस का सहयोग किया। महाकुम्भ में स्नानार्थियों की सुविधा के लिए स्थानीय शासन, प्रशासन और पुलिस मुस्तैद रही।

उप मुख्य वार्डन एन के प्रधान ने एक घटना का जिक्र करते हुए हुए बताया कि मेला क्षेत्र में भीड़ अधिक होने के कारण दो बाइक आपस में टकरा गई एक बाइक के पीछे एक महिला बैठी थी जो गिरने से चोटिल हो गई थी जिसे नागरिक सुरक्षा के स्वयं सेवको के द्वारा उस महिला को मेडिकल पोस्ट तक पहुँचाया गया, जिससे उसे तुरंत इलाज मिल गया।

आईसीओ डॉ. नवरत्न गुसाईवाल ने आईसीओ बताया कि मेला क्षेत्र में नागरिक सुरक्षा स्वयं सेवकों की उपस्थिति और अनुभव व मधुर व्यवहार के आधार पर शृद्धालुओं के मन में सामाजिक वातावरण और सुरक्षा के विश्वास की भावना पैदा हो गई। हमारे वार्डन निर्मल जल, स्वच्छ वातावरण और स्वस्थ पर्यावरण के लिए प्रशासन द्वारा जारी नियमों का पालन करने का भी संदेश दे रहे थे। लोग नागरिक सुरक्षा के स्वयं सेवको के कार्य को सराह रहे थे । इससे हमे काफी खुशी मिली और नागरिक सुरक्षा द्वारा निष्काम सेवा प्रदान करने पर गर्व भी हुआ।

इस दौरान मुख्य वार्डन राजेश कुमार मीणा, उप मुख्य वार्डन एन के प्रधान, आईसीओ डॉ. नवरत्न गुसाईवाल, मुख्य लेखाधिकारी जेवीवीएनएल ज्ञान प्रकाश गुसाईवाल, आर्टिस्ट कोशल्या देवी, सावित्री देवी, विद्या देवी, पोस्ट वार्डन युधिष्ठिर, कमलेश राठौड़, नवल किशोर शर्मा, गजेंद्र सिंह तवर, डॉक्टर एसएन छिपा, डॉक्टर अंजना, फर्स्ट एड मेडिकल टीम डॉक्टर अमित भारद्वाज, सत्यनारायण बड़ेतिया, हिमांशु , उमेश कुमार कोठीवाल, जसवंत शेखावत, भगवान शर्मा, आचार्य अब्रेश प्रधान ,श्रीमति अनामिका मीणा, प्रकाश चंद वर्मा, मधु वर्मा सहित 35 वार्डनों की टीम मौजूद रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close