जम्मू कश्मीर में घटित आतंकवादी घटना की GKSSS द्वारा घोर निंदा , आतंकी हमले में शहीद हुए लोगों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी और संवेदना व्यक्त की।

दिल्ली , समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा पर्यटकों पर की गई नरसंहार की घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। गोपाल किरन समाजसेवी संस्था के अध्यक्ष श्रीप्रकाश सिंह निमराजे एवं डॉ. माया एस. एच ने कहा कि धर्म के नाम पर हत्या करना, पूरी तरह से जघन्य अपराध और मानवता के खिलाफ निंदनीय कृत्य है ।हम इस आतंकी घटना की निंदा करते है और घटना में शहीद हुए भारतीय एवम् विदेशी नागरिक पर्यटकों को अपनी भाव पूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते है।
गोपाल किरन समाजसेवी संस्था की ओर इस आतंकवादी घटना के आलोक में कहा गया कि यह आतंकी घटना भारत में सौहार्द, शांति और मोहब्बत को खत्म करने की साजिश है। अध्यक्ष श्रीप्रकाश सिंह निमराजे ने मांग की है कि सरकार को पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी करवाई करनी चाहिए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाए न हो ।