Monday 28 April 2025 4:19 AM
Samajhitexpressजयपुरताजा खबरेंनई दिल्लीराजस्थान

असनावर कांग्रेस मण्डल की बैठक हुई संपन्न।

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (पत्रकार रामलाल रैगर) l असनावर कांग्रेस मण्डल की बैठक जूनाखेड़ा के समीप मोड़ी की झर में आयोजित की गई, बैठक मनोहरथाना विधायक प्रत्याशी नेमीचंद मीणा की मौजूदगी में हुई। मुख्यातिथि संगठन प्रभारी दिनेश शर्मा रहे, वहीं विशिष्ट अतिथि पूर्व चेयरमैन बालकिशन यादव, बूंदी जनपद देव किशन मीणा ब्लॉक अध्यक्ष फूल सिंह गुर्जर रहे। अध्यक्षता असनावर मण्डल अध्यक्ष बद्रीलाल पाटीदार ने की वहीं संचालन जिलाध्यक्ष कांग्रेस सेवादल यंग बिग्रेड अब्दुल नईम पठान उर्फ लक्की ने किया ।

इस दौरान मीटिंग संचालन से पहले जम्मू कश्मीर के पहलगांम में आतंकी हमले में मारे गए लोगों को दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई उसके बाद मीटिंग में पधारे कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए नेमीचंद मीणा ने कांग्रेस संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने का आह्वान किया, उन्होंने कहा कि प्रत्येक कांग्रेसी को गांव गांव ठानी ठानी जाकर पार्टी को मजबूत बनाना है और हमारी पूर्व की सरकार में जो जनहित के कार्य हुए हैं उन कार्यों उन योजनाओं का प्रचार प्रसार करना है ।

वहीं संगठन प्रभारी दिनेश शर्मा ने कहा कि पार्टी के लिए सक्रिय रूप से काम करने वाले पदाधिकारियों को आगे बढ़ाने का कार्य किया जाएगा वहीं जो पदाधिकारी निष्क्रिय बैठे हुए हैं पार्टी ओर संगठन में काम नहीं कर रहे हैं मीटिंगों ओर धरने प्रदर्शन में शामिल नहीं होते हैं ऐसे पदाधिकारियों को बदलने का काम आगामी दिनों में किया जाएगा।

बैठक में बालकिशन पाटीदार, रमेश पाटीदार, कमलेश पाटीदार, कन्हैयालाल भील, कमरूद्दीन मंसूरी, अनीस मंसूरी, गोपाल भील, बजरंग भील, करण सिंह भील, जगदीश पाटीदार, मयंक पाटीदार, भेरूलाल गुर्जर, फारूक मंसूरी, रघुवीर सिंह, हंसराज राठौर, कोमल मीणा, राकेश मीणा, राधेश्याम गुर्जर, गोविंद सिंह, कालूलाल, हेमराज, गिर्राज प्रसाद, दुली लाल भील, भोजराज, सुरेश टेलर, भरत लोधा, सुरेश कुमार, भवानी सिंह, धुलीलाल, रामनारायण, जितेंद्र मेघवाल, इकबाल खान, सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close