Thursday 13 March 2025 1:27 AM
Samajhitexpressजयपुरताजा खबरेंनई दिल्लीराजस्थानलाइफस्टाइल

श्री रैगर समाज विकास एवं सेवा समिति (रजि.) के तत्वावधान में सामुहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन सम्पन्न

दिल्ली , समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l श्री रैगर समाज विकास एवं सेवा समिति (रजि.) बस्सी जिला जयपुर के तत्वावधान में रविवार दिनांक 23 फरवरी 2025 को विवाह योग्य युवक-युवतियों के 13 जोड़ो का चतुर्थ सामुहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन ग्राम गीला की नांगल (कानोता के  पास नायला रोड़) में सम्पन्न हुआ । सामूहिक विवाह सम्मेलन में 13 जोड़ों ने एक दूजे का हाथ थामकर अग्नि के समक्ष सात फेरे लेकर दांपत्य जीवन में प्रवेश किया । सामूहिक विवाह सम्मेलन में निःशुल्क पाणिग्रहण संस्कार वैदांशी  वैदिक ज्योतिष अनुसंधान संस्थान ,जयपुर के आचार्यों द्वारा संपन्न कराए जाने पर श्री रैगर समाज सेवा समिति,सामूहिक विवाह बस्सी द्वारा शाल,माला, श्रीफल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया । मंच संचालन फूल चन्द दुलारिया व जगमोहन जी ने किया ।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक सामुहिक विवाह सम्मेलन में दोसा सांसद मुरारी लाल मीणा, विधायक लक्षण मीणा, विधायक रामसहाय वर्मा निवाई पिपलू ,अखिल भारतीय रैगर महासभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ एस के मोहनपुरिया, सीताराम मौर्य वरिष्ठ उपाध्यक्ष अखिल भारतीय रैगर महासभा, श्रीमती लीलावती वर्मा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अखिल भारतीय रैगर महासभा, सुरेन्द्र जलुथरिया महासचिव अखिल भारतीय रैगर महासभा, अनिल के पीपलीवाल सचिव अखिल भारतीय रैगर महासभा,श्रीमती अंजू रानी कराडिया अध्यक्ष नव निर्माण समिति, बृजमोहन मौर्य उपाध्यक्ष प्रान्तीय रैगर महासभा, एडवोकेट गुलाब चन्द बारोलिया महासचिव राजस्थान प्रान्तीय रैगर महासभा, राजेश बंसल महासचिव अखिल भारतीय रैगर महासभा, रामदयाल वर्मा अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ राजस्थान प्रान्तीय रैगर महासभा, भानू खोरवाल अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ अखिल भारतीय रैगर महासभा, लेखराज सिंगाडिया जिला अध्यक्ष दक्षिण राजस्थान प्रान्तीय रैगर महासभा, रामवतार मौर्य जिला अध्यक्ष दक्षिण अखिल भारतीय रैगर महासभा, सरदार मल पिंगोलिया जिला अध्यक्ष उत्तर अखिल भारतीय रैगर महासभा,श्रीमती आशा सिघांडिया पार्षद नगर निगम जयपुर, नवलकिशोर धनवाडिया पार्षद नगर निगम जयपुर , रामवतार मौर्य सरपंच विजयपुरा, किशन आलोरिया उद्योगपति, केशर मोहनपुरिया कुचामन बतोर अतिथि उपस्थित रहे ।

सम्मेलन में अतिथि दोसा सांसद मुरारी लाल मीणा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि सामूहिक विवाह का आयोजन समाज हित में एक सार्थक सोच एवं आदर्श कदम है। इस पुनीत कार्य के सफल आयोजन के लिए प्रधान सहित समिति के सभी पदाधिकारियों व आयोजकों को साधुवाद ।

इस अवसर पर अतिथि बस्सी विधायक लक्ष्मण मीणा ने अपने सम्बोधन में कहा कि सामूहिक विवाह सम्मेलन समाज में समरसता, सहयोग और संस्कारों को मजबूत करते हैं। इस आयोजन के लिए समिति के सभी पदाधिकारियों को बधाई व हार्दिक शुभकामनाएँ। 

अतिथि विधायक रामसहाय वर्मा निवाई पिपलू ने सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि बेटी के जन्म पर खुशियां मनाई जाती हैं, हर माता-पिता का सपना होता है कि अपनी बेटी की शादी धूमधाम से करें, लेकिन आर्थिक तंगी के कारण संभव नहीं हो पाता। गरीब माता-पिता के इस सपने को श्री रैगर समाज विकास एवं सेवा समिति (रजि.) बस्सी साकार कर रही है। गरीब परिवार की कन्या का विवाह करने से बढ़कर कोई अन्य पुनीत कार्य नहीं है। सम्मेलन में विवाह करने से फिजूलखर्ची जैसी कुरीतियों से भी समाज को मुक्ति मिलती है। इस पुनीत कार्य के लिए समिति के सभी पदाधिकारियों को बहुत बहुत बधाई व हार्दिक शुभकामनाएँ। 

अतिथियों, भामाशाहो एवं संस्था के पदाधिकारियों द्वारा नवविवाहित जोडों को उपहार स्वरूप दुल्हनों को जेवर और दूल्हों को गिफ्ट दिए, इसके अलावा समिति की और से हर जोड़े को घर-गृहस्थी का सभी साजो-सामान दिया गया।

सामूहिक विवाह सम्मेलन में अतिथियों, भामाशाहो एवं संस्था के पदाधिकारियों के कर-कमलो द्वारा नवविवाहित जोडों को विवाह का प्रमाण-पत्र देकर आशिर्वाद प्रदान करते हुए उनके भावी दाम्पत्य जीवन की मंगलकामना की।

संस्था के संरक्षक घासीराम खोलिया, अध्यक्ष ओमप्रकाश अटल,वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमेश चन्द तोणगरिया, महासचिव रमेश चन्द लबानीया,कोषाध्यक्ष लक्षण राम बिलोनिया, रामलाल खोलिया अध्यक्ष सकल रैगर समाज एवं सेवा समिति नई का नाथ बांसखो, रमेश चन्द दुलारा, चिरजींलाल पिगोंलिया, मिडिया प्रभारी लेखराज सिंगाडिया, रामकिशोर खोलिया तहसील अध्यक्ष, विजय लाल जग्रवाल तहसील अध्यक्ष द्वारा सम्मेलन में उपस्थित सभी अतिथियों व भामाशाहो का माला व साफा पहनाकर स्वागत सत्कार किया व स्मृति चिन्ह भेंट किया गया । स्थानीय गाँव गीलाना की तरफ से देशी घी से भोजन प्रसादी कि व्यवस्था की गई ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close