इंद्रपुरी के बुद्ध नगर में ‘एक शाम मनसा माताजी के नाम’ संगीतमय चौकी का आयोजन किया गया।
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l महेन्दवारिया परिवार की ओर से मनसा माता की कृपा का आशीर्वाद प्राप्त करने हेतु मंगलवार दिनांक 15 अक्टूबर 2024 को शाम 5:00 बजे इंद्रपुरी के बुद्ध नगर स्थित ए ब्लॉक के पार्क (नियर शीतला माता मंदिर) पर मनसा माता की चौकी का आयोजन किया गया। जिसमे महेन्दवारिया परिवार के सदस्यों द्वारा पुजारी ने विधिपूर्वक पूजन करके ज्योति प्रज्वलित करवाई गई । इस आध्यात्मिक आयोजन में विधायक दुर्गेश पाठक ने भी शामिल होकर माता का आशीर्वाद प्राप्त किया।
विधायक दुर्गेश पाठक ने माता की चौकी के लिए महेन्दवारिया परिवार को बधाई दी और कहा कि माता रानी आपके परिवार में सुख शांति बनाये रखे आप इसी प्रकार भक्ति में लीन रहे , यहाँ उपस्थित सभी लोगो को भी मेरी ओर से बहुत बहुत बधाई।
महेन्दवारिया परिवार की ओर से मनसा माता की चौकी के आयोजन के लिए पार्क को सजाया गया था और बैठने व खाने की व्यवस्था की गई थी। पार्क मे माता की विशाल प्रतिमा का अलौकिक श्रृंगार से भव्य दरबार सजाया गया था । शिव, हनुमान, भैरो बाबा व नव दुर्गा की विशाल प्रतिमायें स्थापित की गई थी । सर्वप्रथम पुजारी द्वारा वैदिक मंत्रो से पूजन अर्चन करा कर माता रानी की अखंड ज्योति प्रज्वलित की गई। उसके बाद गुरु वंदना, गणेश वंदना, सरस्वती वंदना तथा ज्योति वंदना के साथ जागरण का शुभारंभ हुआ। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने मा भगवती के दरबार में माथा टेका और आशीर्वाद प्राप्त किया।
चौकी के शुभारम्भ के बाद में भजन मण्डली के गायक कलाकारों द्वारा एक से बढ़कर एक कर्णप्रिय मनमोहक भक्ति संगीत के माध्यम से माता के भजन प्रस्तुत किए गए, जिससे वातावरण भक्तिमय हो गया। माता के श्रृद्धालु श्रृद्धा और भक्ति से झूमते रहे व मां के चरणों में सुख-शांति की प्रार्थना की।