महर्षि वाल्मीकि जयंती के शुभ अवसर पर समाजसेवी अशोक निर्वाण जी ने महर्षि वाल्मीकि जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किये
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l भगवान वाल्मीकि जयंती के पावन अवसर पर उत्तम नगर कॉलोनी में वीरवार 17 अक्टुबर 2024 को महर्षि वाल्मीकि जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान समाजसेवी अशोक निर्वाण जी ने महर्षि वाल्मीकि जी के चित्र पर पुष्प अर्पित किए।
समाजसेवी अशोक निर्वाण जी ने बताया कि मुझे महर्षि वाल्मीकि जयंती के पावन अवसर पर उत्तम नगर में आयोजित कार्यक्रम में जाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। भाई मोहिंदर अछूत के संग भगवान वाल्मीकि जी के दर्शन करके और आशीर्वाद प्राप्त करके हृदय हर्षोल्लास से भर गया।
उन्होंने आगे कहा कि वाल्मीकि समाज को भगवान वाल्मीकि जी की कलम के महत्व को समझ कर ज्यादा से ज्यादा अपने बच्चों को उच्च स्तर की शिक्षा ग्रहण कराएं। शिक्षा ही एक ऐसा माध्यम है जिसके माध्यम से समाज शैक्षिक, सामाजिक, धार्मिक,आर्थिक, राजनीतिक क्षेत्र में अग्रसर होकर समाज का विकास किया जा सकता है।