आईआईएस यूनिवर्सिटी ने विशेष बच्चों के साथ मनाया राष्ट्रीय खेल दिवस- हॉकी के जादूगर को दिव्यांग बालकों ने दी पुष्पांजलि।
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (म.ना.) l 29 अगस्त 2024: जयपुर: भारत के हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती के अवसर पर आईआईएस (डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी) ने गुरुवार को विशेष बच्चों के साथ राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया गया। यूनिवर्सिटी के इक्वल ऑपर्च्युनिटी सेल, स्पोर्ट्स बोर्ड, एनसीसी और राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने पैरा स्पोर्ट्स मीट का आयोजन किया। पैरा स्पोर्ट्स मीट 2024 में उमंग, उत्कर्ष, माइलस्टोन, प्रयास, निर्मल विवेक, स्वीकार, अहान फाउंडेशन, मुस्कान और दिशा स्कूलों के लगभग 120 विशेष बालकों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया।
आईआईएस (डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी) की रजिस्ट्रार डॉ. राखी गुप्ता ने हॉकी खिलाड़ी ध्यानचंद को श्रद्धांजलि देकर कार्यक्रम की शुरुआत की। सभी का स्वागत करते हुए कुलपति प्रोफेसर टीएन माथुर ने उपस्थित दिव्यांग बच्चों को संबोधित किया और कहा कि वे किसी भी तरह से सामान्य बच्चों से कम नहीं हैं और उनमें जो ऊर्जा और उत्साह है, उसकी तुलना किसी अन्य बच्चे से नहीं की जा सकती।
विशेष बच्चों ने हॉकी मैच बहुत उत्साह से खेला। इन बच्चों के मनोरंजन के लिए सॉफ्ट बॉल थ्रो, टॉफी और स्ट्रॉ रेस, बैलून रेस, ग्लास के साथ पिरामिड, व्हीलचेयर-एथलीटों के लिए सुई और धागा जैसी विभिन्न खेल गतिविधियों के साथ-साथ देशभक्ति गीत जैसी प्रतियोगिताएं भी विश्वविद्यालय के एनसीसी, एनएसएस और खेल स्वयंसेवकों की मदद से सुचारू रूप से संचालित की गईं इस दौरान बच्चों के चेहरे पर मुस्कान थी। रंग भरने की गतिविधि आज के दिन का मुख्य आकर्षण का केंद्र रही। स्पेशल एजुकेटर मनोज कुमार नागर ने बताया कि इन बच्चों द्वारा किए गए प्रयास यह संदेश देने के लिए पर्याप्त है कि उन्हें सहानुभूति की आवश्यकता है साथ ही थोड़ी सी देखभाल तथा अतिरिक्त ध्यान उनके लिए चमत्कार कर सकता है। कुलपति प्रो टी एन माथुर ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए इस दिन को यादगार बनाने के लिए सभी का हार्दिक आभार व्यक्त किया।
राजसिंह राष्ट्रीय साइकिल चालक और पप्पू सिंह प्रसिद्ध पैरा वॉलीबॉल खिलाड़ी भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए। प्रत्येक प्रतिभागी को पदक प्रदान किए गए चूंकि वे सभी हर तरह से विजेता थे। विशेष योग्यजनों हेतु आयोजित कार्यक्रम में मदद करने वाले शिक्षकों और छात्रों के साथ आए सहयोगियों को स्मृति चिन्ह वितरित किए गए। इस दौरान विशेष खेल कोच नीलम शर्मा, गौरव शर्मा, राकेश शर्मा पवन मीणा इत्यादि उपस्थित रहे।