Sunday 08 December 2024 11:09 AM
Samajhitexpressजयपुरताजा खबरेंनई दिल्लीराजस्थान

सामर्थ्य ग्लोबल एक्सीलेंस अवार्डस 2024 विधिवत सम्पन्न

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (पत्रकार रामलाल रैगर) l सामर्थ्य सेवा संस्थान, झालावाड़ द्वारा आयोजित सामर्थ्य ग्लोबल एक्सीलेंस अवार्डस-2024 व दिव्यांगजन सशक्तिकरण कार्यक्रम विभिन्न क्षेत्रों में बेहतरीन कार्य करने वाली देश के विभिन्न राज्यों से आई विभूतियों के सम्मान के साथ विधिवत संपन्न हुआ।

संस्थान के संस्थापक चेयरमैन डॉ.रामजी चंद्रवाल ने बताया कि राजस्थान इन्टरनेशनल सेन्टर जयपुर में  आयोजित अवार्ड सेरेमनी में दिया कुमारी जी उप मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार के मुख्य आतिथ्य एवं अध्यक्षता अविनाश जी गहलोत सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री,  विशिष्ट अतिथि डॉ. टीकमचन्द जी बोहरा (आईएएस) संयुक्त शासन सचिव, राजस्थान सरकार, डॉ. ओमप्रकाश जी बैरवा (आईएएस) आयुक्त विभागीय जांच राजस्थान सरकार, अनिल जी लोढ़ा चेनल हेड ए-1 टीवी राजस्थान, पांचाली जी देबर्मा सिंगर एवं कोरियोग्राफर त्रिपुरा, डॉ. भगवान तलवारे ऐरिया डायरेक्टर थे। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित के साथ हुई मशहूर डांसर राजस्थानी लोक नृत्यांगना शेफाली गर्ग ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति द्वारा कार्यक्रम का शमा बांध दिया साथ ही टोंक से आए लोक कलाकारों ने कच्छी घोड़ी नृत्य द्वारा मनमोहक प्रस्तुति से कार्यक्रम का आगाज किया।

अपने संबोधन में उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने महिला सशक्तिकरण बालिका शिक्षा साथ ही सामर्थ्य सेवा संस्थान द्वारा दिव्यांगों के सशक्तिकरण के क्षेत्र में उनके द्वारा किए प्रयासों को सहारा साथ ही उनके अधिकारों के प्रति जागरूकता लाने, दिव्यांगजन अभिभावकों की सकारात्मक प्रेरणात्मक संदेश समाज की मुख्य धारा से जोड़ना व बाधा रहित वातावरण प्रदान करना, साथ ही कार्यक्रम को केबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत, डॉ.टीकमचंद बोहरा, डॉ.ओमप्रकाश बैरवा ए वन टीवी के अनिल लोढ़ा ने भी संबोधित किया ।

संस्थान के सचिव के.आर. हिमांशु ने बताया कि उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी जी और अविनाश गहलोत ने अवार्डस कार्यक्रम में देश के 14 राज्यों की कुल 65 प्रतिभाओं का चयन कर उनको मंच पर सम्मानित किया।

संस्थान के मुख्य संरक्षक डॉ.प्रेमचंद सुमन ने आए हुए सभी अतिथियो और प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। संस्थान की ओर से डॉ. करतार सिंह,संजय शर्मा,डॉ. सौरभ शर्मा,ललित शर्मा,कमला चंद्रवाल,डॉ.प्रीति शर्मा,राजकुमार,बनवारी,वैभव,एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close