आप ने रुकवाई जाटावाली में प्रशासन की तोड़फोड़
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (SD) l जयपुर। चौमू तहसील के जाटावाली इंडस्ट्रियल एरिया में प्रशासन द्वारा कम नोटिस टाइम मे बांडी नदी के पुराने बहाव क्षेत्र के पास की फैक्ट्रियों में सोमवार को चौमू तहसील प्रशासन ने तोड़फोड़ शुरू कर दी थी।
आप नेता प्रदेश उपाध्यक्ष व्यापार विंग डॉ सुनील धायल, प्रदेश जॉइंट सेक्रेटरी आई डबल्यू अमित वशिष्ट के संज्ञान में आने पर मौके पर पहुंचे और प्रशासन से बात कर के तोड़फोड़ को रूकवाया तथा फैक्ट्रियों को समय की राहत दिलवाई ।आप आदमी पार्टी लगातार राजस्थान में स्थानीय मुद्दों को लेकर सक्रिय है।