वार्ड संख्या 44 देवनारायण दुग्ध डेयरी के पास की गली में सड़क निर्माण के लिए दिया जिला कलेक्टर को ज्ञापन
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (पत्रकार रामलाल रैगर) l झालावाड़ 01 जुलाई। वार्ड संख्या 44 राड़ी के बालाजी रोड़ देवनारायण दुग्ध डेयरी के पास गली में डाली गई सीवरेज लाईन खुदाई कर सड़क को खस्ताहालत में छोड़ दिया गया है जिससे आने जाने वाले राहगीरों व बच्चों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है तथा इस रोड़ के खराब हो जाने के कारण नगरपरिषद् का कचरा संग्रहण वाहन भी नहीं आ पाता है ।
उपरोक्त समस्या हेतु पूर्व में वार्ड 44 के व्यक्तियों द्वारा कई बार नगरपरिषद् में सी.सी. रोड़ बनवाये जाने हेतु निवेदन किया गया तथा उनसे दूरभाष पर बात करने पर किसी प्रकार का संतोषजनक जबाब नहीं दिया जाता है, जिससे वार्ड वासियों में रोष व्याप्त है तथा वर्तमान में बरसाती मौसम होने के कारण सड़क पर कीचड़ व पानी भरा रहने से राहगीरो व स्कूल के बच्चों व महिलाओं को आने जाने में काफी परेशानी होती है, वही कई बार बच्चे गिर जाते है, जिससे उनके चोट आ जाती है ।
सड़क नहीं बनाये जाने को लेकर राड़ी के बालाजी वार्ड सं. 44 के आमजन द्वारा जिला कलेक्टर महोदय को ज्ञापन देकर अवगत करवाते हुए बताया कि पूर्व में यह रोड़ बनना प्रस्तावित था तथा नगरपरिषद् के जेईएन व ऐईएन के द्वारा कई बार इसका सर्वे कर लिया गया, परन्तु डेढ़ वर्ष व्यतीत हो जाने के बाद भी जस का तस है तथा आम नागरिको को काफी परेशानी हो रही है । इस पर कलेक्टर साहब द्वारा आश्वासन दिया गया ।
ज्ञापन देने वालो में पूर्व पार्षद सागर कश्यप, सिकन्दर खान, विशाल जांगिड़, सुरेश कुमार, पवन गुर्जर, बीनू, अल्ताफ भाई, विशाल बैरवा, विष्णु बैरवा, रवि बैरवा, परमानन्द गुर्जर, राहुल कश्यप, हरलाल, पंकज राव, लक्ष्य, सूरज, हरलाल, रामगोपाल, मुकेश, कालूलाल, रामरतन सहित वार्ड वासी मौजूद रहे ।