युवा शक्ति सेवा संस्थान के द्वारा समर्पण बालिका आश्रम में खाघ सामग्री वितरण की गई
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l युवा शक्ति सेवा संस्थान व अन्न क्षेत्र फाउंडेशन ट्रस्ट जयपुर के सहयोग से प्राप्त खाघ सामग्री बौर्नविटा, बिस्कुट , चिप्स,फल फ्रुट,माजा,व मिठाई असहाय गरीब बस्तियों,झुगी, झोपड़ियों मे निवास करने वाले लोगों के बच्चों को खाघ सामग्री वितरण कि गई बौर्नविटा पाकर बच्चों के चेहरे खीर उटे जिस पर अभिभावकों ने कहा कि हमारे पास इतना पैसा कहा है कि हम 350 रूपये का बौर्नविटा लेकर बच्चों को पिला सके भगवान आपकी संस्थान का भला करे l
संस्थान के संरक्षक सुरेन्द्र जोशी के निर्देश अनुसार संस्थान के संस्थापक युवराज मुण्डोतिया, राष्ट्रीय महासचिव राजेंद्र कुमार कुलदीप, राष्ट्रीय मिडिया प्रभारी रामफूल राणा, प्रदेश महासचिव अनिल मुण्डोतिया, , जिला महासचिव जितेन्द्र मुण्डोतिया, ज़िला महासचिव दिव्या कराडिया, वार्ड 110 अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश मोर्य, वार्ड उपाध्यक्ष दिनेश परेवा, वार्ड 110 महिला अध्यक्ष मीनू भाटिया, दिनेश नायक और संस्थान के सभी पदाधिकारीयों मोजूद रहे l