पेंशनर समाज झालावाड़ के सानिध्य में हुई दिव्यांगजन, पीड़ित वर्ग की जनसुनवाई
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (पत्रकार रामलाल रैगर) l झालावाड़ के पेंशनर समाज कार्यालय में मासिक जनसुनवाई कार्यक्रम प्रारंभ हुआ, जिसमे समाजसेवी संजीव वर्मा के द्वारा झालावाड़ एवं ग्रामीण क्षेत्रों से आये दिव्यांगजन को सरकार की योजनाओं की जानकारी, उनकी पेंशन एवं विभिन्न प्रकार की आ रही समस्याओ पर समाधान हेतु दिशा निर्देश किये गये ।
राजस्थान पेंशनर्स समाज जिला शाखा झालावाड़ जिला अध्यक्ष भंवर सिंह राजावत, आरिफ़ हुसैन गौरी चिकित्सा मंत्री, रामसिंह सोलंकी महामंत्री, विष्णु प्रसाद बाथमा कोषाध्यक्ष, कैलाशचन्द मेहरा कार्यालय मंत्री उपस्थित रहे। इस अवसर पर अध्यक्ष महोदय ने कहा कि दिव्यांगजन एवं अन्य पीड़ित वर्ग के लिए इस कार्यक्रम के लिए हर संभव मदद करेंगे ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अध्यक्ष भंवर सिंह राजावत जी और धन्यवाद भाषण आरिफ़ हुसैन जी चिकित्सा मंत्री ने दिया । आगंतुकों में पीरचंद धाकड़ उन्हेल से, चंचल कंवर तारज से, हीरालाल दुर्गापुरा से, दीपचंद श्यामपुरा से, सुरेश कुमार सुनेल से, हाजी जी, भोला जी कौशल्या झालावाड़ से शामिल हुए ।