डॉ अंबेडकर उत्थान परिषद के तत्वाधान मे 22वां प्रतिभा (शिक्षा) सम्मान समारोह जयपुर में किया जायेगा
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l डॉ अंबेडकर उत्थान परिषद के तत्वाधान मे दिनांक 15 सितम्बर 2024 रविवार को प्रातः 11.00 बजे 22वां प्रतिभा (शिक्षा) सम्मान समारोह सियाम ऑडोटोरियम, राज्य कृषि प्रबन्ध संस्थान, दुर्गापुरा, जयपुर में किया जायेगा।
प्रेस विज्ञप्ति से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रतिभा (शिक्षा) सम्मान कार्यक्रम में कक्षा 10वीं एवं 12वीं कक्षा में 90.00 % अंक प्राप्त व स्नातक स्नातकोत्तर एम बी ए ,किसी विषयों कला, के क्षेत्र में (भूगोल, इतिहास,राज विज्ञान, अर्थ शास्त्र, संस्कृत, संगीत, नृत्य, वादन) वाणिज्य, बी एस सी, सी ए, एम बी बी एस, नर्सिंग, इंजीनियरिंग, कृषि विज्ञान, आई एच एम, विधि, सी ए, पत्रकारिता जर्नलिस्ट, इत्यादि में 75.% अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं का सम्मान किया जायेगा।
इसके अलावा संघ लोक सेवा आयोग, राजस्थान लोक सेवा आयोग से चयनित आइ ए एस एवं समकक्ष सेवा,आर ए एस समकक्ष सेवा में चयनित, चिकित्सा सेवा अभियांत्रिकी सेवा व अन्य समकक्ष सेवा में चयनित छात्रों का व राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में भाग लिया हो उनका सम्मान किया जायेगा।
जो भी महानुभाव इस कार्यक्रम में भाग लेना चाहते हैं वह अपना पासपोर्ट साइज का फोटो ग्राफ व अंक तालिका व चयनित पत्र की फोटो कॉपी दिनांक 15/07/2024 तक पहुंचाने का कष्ट करें ।
अधिक जानकारी हेतु सुरेन्द्र जलुथरिया, डॉ अंबेडकर उत्थान परिषद, जयपुर (राजस्थान) मोबाइल नंबर 9829303071 पर संपर्क किया जा सकता है ।