पेंशनर समाज झालावाड़ के तत्वावधान में दिव्यांगजन की सहायता करेंगे -संजीव वर्मा
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (पत्रकार रामलाल रैगर) l झालावाड़ के जनसेवक संजीव वर्मा अब गढ़ पैलेस गणेश मंदिर के पीछे पेंशनर समाज के कार्यालय में हर महीने के पहले सोमवार को दोपहर 2बजे से 5बजे तक सहायतार्थ मीटिंग रखेंगे। पेंशनर समाज झालावाड़ के अध्यक्ष भंवर सिंह राजावत जी एवं डॉ आरिफ हुसैन गोरी चिकित्सा मंत्री सहित कार्यकारिणी से सहमति के बाद यह निर्णय लिया गया, प्रत्येक माह के प्रत्येक सोमवार को दो बजे आकर पीड़ित वर्ग अपनी समस्या से अवगत करवा सकते हैं ।
जिला प्रशासन और राज्य सरकार की मदद के द्वारा इनकी समस्या दूर करवाई जायेगी, यहाँ पर दिव्यांगजन की मदद में यूडीआईडी कार्ड, पालनहार, पेंशन स्व रोजगार आदि के साथ साथ देहदान जागरूकता कार्यक्रम वर्कशॉप, एवं अन्य सहायता कार्य भी किये जायेंगे ।