युवा शक्ति सेवा संस्थान के द्वारा पर्यावरण को देखते हुए पैड पौधे लगाएं गये
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l युवा शक्ति सेवा संस्थान के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मेघराज मोर्य के द्वारा सीताराम जी की बगीची आगरा रोड पर पौधारोपण किया गया, जिसमें संरक्षक सुरेन्द्र जोशी आदेश अनुसार संस्थान संस्थापक युवराज मुण्डोतिया, राष्ट्रीय सचिव महेन्द्र कुमार दूड़िया, प्रेदेश महासचिव अनिल मुण्डोतिया, जिला महासचिव दिव्या कराडिया, जिला सचिव सन्तोष बैरवा, जिला सचिव रामकेश बैरवा, वार्ड 110 उपाध्यक्ष दिनेश परेवा, छाजूराम मीणा व संस्थान के सभी पदाधिकारी मोजूद रहे ओर सावन माह में पेड़ लगाने का संकल्प लिया l