सनराइज इंस्टीट्यूट असनावर में काव्य कोचिंग क्लासेज के निदेशक डॉक्टर मनोज जैन ने बीएसटीसी के बच्चो का मार्गदर्शन किया
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (पत्रकार रामलाल रैगर) l असनावर – असनावर में संचालित बीएसटीसी कोचिंग पर कोटा से पधारे काव्य कोचिंग क्लासेज के डायरेक्टर मनोज जैन टीम सहित असनावर में संचालित सनराइज इंस्टीट्यूट असनावर आए। कोचिंग निदेशक एन.के. सर, एव के.पी सर ने बताया की डॉक्टर मनोज जैन ने बच्चो को शिक्षा का महत्व बताया और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया और गरीब बच्चो को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया।
इस दौरान देशराज वर्मा, ललित कारपेंटर , पुखराज परिहार काव्य टीम सदस्य जोधराज सिंह, , शुभम जैन, मनोज साहू, आदि उपस्थित रहे। अंत में सनराइज इंस्टीट्यूट डायरेक्टर ने कोटा काव्य टीम का धन्यवाद किया।