समाज सुधार की पहल-पहरावणी पर पूर्ण प्रतिबंध के साथ सिर्फ पगड़ी रस्म सम्पन्न – छात्रावास में लाइब्रेरी के लिए दिए एक लाख रुपये ।

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l समाज सुधार की पहल समाज में रह रहे व्यक्तियों की पहल और हिस्सेदारी से ही सुधार हो सकता है l अगर हम चाहते है कि हम एक बेहतर समाज का निर्माण करें तो सबसे पहले खुद में बदलाव करने की जरूरत है क्योंकि अच्छे लोगो से ही मिलकर एक अच्छा समाज बनता हैं l समाज का सुधार सिर्फ अच्छी सोच के साथ होगा, जब व्यक्ति बेहतर सोच के साथ आगे बढ़ेगा तो हमारा समाज भी आगे बढ़ेगा l
रामदयाल गुसाईवाल (पूर्व जिलाध्यक्ष अखिल भारतीय रैगर महासभा जिला सवाई माधोपुर) से प्राप्त जानकारी के मुताबिक कर्मशील, मेहनती, त्यागमूर्ति, बात के धनी, शिक्षाविद,गायक एवं कवि सामाजिक कार्यकर्ता नेमराज बाकोलिया उप प्राचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चौथ का बरवाड़ा सवाई माधोपुर द्वारा समाज में नई पहल करते हुए उनके पिताजी स्व. श्री मोतीलाल बाकोलिया के दिनांक 24.2.2024 को देवलोक गमन उपरांत विभिन्न सामाजिक प्रथाओं पर अंकुश के तहत अनावश्यक पहरावणी पर पूर्ण प्रतिबंध लगा कर उन्होंने सिर्फ पगड़ी की रस्म में सिर्फ 100/- रुपये ही स्वीकार करके सम्पन्न की l
इस अवसर पर स्वयं प्रेरणा एवं समय मांग के अनुसार शिव कॉलोनी खेरदा सवाई माधोपुर स्थित रैगर छात्रावास में लाइब्रेरी स्थापित किये जाने की घोषणा की है l लाइब्रेरी के लिए रैगर छात्रावास प्रबन्ध समिति के पदाधिकारियों को एक लाख रुपये की राशि का चैक प्रदान किया लाइब्रेरी की कमी छात्रावास में बालकों द्वारा महसूस की जा रही थी इस कमी को दूर करने का इन्होंने प्रण लिया ओर इस अवसर पर लाइब्रेरी तैयार करवाने का निर्णय लिया l जो शीघ्र ही तैयार होगी, जिसमें रैगर समाज के बालक पढ़कर अपना भविष्य का निर्माण करेंगे ।
उप-प्राचार्य बाकोलिया हमेशा से ही रैगर समाज के शिक्षा के क्षेत्र में विकास के समर्थक रहे है, इनके अथक प्रयासों से जिला मुख्यालय पर छात्रावास का निर्माण पूरा करवाकर 9 सितंबर 2023 उद्धघाटन करवाया गया । साथ ही इसके द्वारा रैगर समाज की अध्ययनरत बालिकाओं की आवासीय समस्याओं को ध्यान में रखते हुए जिला मुख्यालय सवाई माधोपुर में छात्रावास एवं वाचनालय के लिए भूमि आवंटित करवाई जिसकी लीज राशि समाज के कुछ प्रतिष्ठित लोगों से 10,66,500/- रुपये उधार लेकर जमा करवाई गई । जिस पर शीघ्र ही नक्शा अनुसार छात्रावास का निर्माण करवाया जावेगा ।
धन्य है ऐसे कर्मशील, मेहनती, त्यागमूर्ति, बात के धनी, शिक्षाविद,गायक एवं कवि सामाजिक कार्यकर्ता को जो हमेशा समाज में समर्पित रहकर समाज विकास में सहयोग देकर समाज को आगे बढ़ा रहे है आशा है कि इसी तरह काम करते रहे है और आगे बढ़ाते रहे। समाज हमेशा आपके सहयोग का हमेशा ऋणी रहेगा ।
इस अवसर पर समाज के कई गण मान्य लोग एवं प्रतिष्ठित लोग मौजूद रहे । जिन्होंने नेमराज बाकोलिया के सराहनीय पहल की भूरि भूरि प्रशंसा की एवं समाज के लोगो से इस पहल को अपनाने की अपील की l
इस अवसर पर समाज के कई गणमान्य एवं प्रतिष्ठित लोगो में रामदयाल गुसाईवाल पूर्व जिलाध्यक्ष, दीनदयाल तसीवाल,रामसहाय बाकोलिया पूर्व कोषाध्यक्ष, रैगर छात्रावास के बरदी चन्द तगाया, केदारलाल ढिंढोरिया उपाध्यक्ष ,जियाराम बकोलिया कोषाध्यक्ष, राजकुमार वर्मा सचिव, रामबाबू जैलिया, शिवजी तोणगरिया सरपंच उमरी, प्रहलाद फुलवारिया लाखनपुर,चिरंजीलाल जाकोलाश जिलाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ गंगापुर सिटी,रामदयाल तोणगरिया जिलाध्यक्ष गंगापुर सिटी,रामसहाय शेरशाह, लहरीलाल रठाढ़िया अन्य सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे । जिन्होंने नेमराज बाकोलिया के सराहनीय पहल की भूरि भूरि प्रशंसा की एवं समाज के लोगो से इस पहल को अपनाने और शिक्षा पर जोर देने की अपील की l