विशेष योग्य जन कल्याण संघ झालावाड़ द्वारा उपनिदेशक रामनिवास जी यादव का स्वागत किया

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (पत्रकार रामलाल रैगर) l विशेष योग्य जन कल्याण संघ झालावाड़ द्वारा सोमवार 4 मार्च 2024 को उपनिदेशक सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग झालावाड़ में श्रीमान रामनिवास जी यादव का झालावाड़ कार्यालय पर जाकर विशेष योग जन कल्याण संघ के पदाधिकारी गणों ने माल्यार्पण करके गुलदस्ता भेठ करके स्वागत किया l
कार्यक्रम के दौरान संघ के जिला अध्यक्ष केसरी लाल बेरवा, महिला जिला अध्यक्ष श्रीमती अकेला भी पिड़ावा ब्लाक महासचिव जीवन कुमार भावसार, अब्दुल नईम, सुरेश कुमार मेहरा, महावीर प्रसाद मेघवाल रुणिचा सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे l