Wednesday 12 March 2025 9:45 PM
Samajhitexpressजयपुरताजा खबरेंनई दिल्लीराजस्थान

मंदिर स्वामी खेतादास जी समिति, लोहार्गल द्वारा प्रथम स्मारिका का संपादन किया जा रहा है

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l राजस्थान के जिला झुंझुनू के उदयपुरवाटी कस्बे से लगभग 10 किमी की दूरी पर स्थित मंदिर स्वामी खेतादास जी, लोहार्गल I मंदिर स्वामी खेतादास जी समिति, द्वारा प्रथम स्मारिका का संपादन किया जा रहा है I जिसमे मुख्य रूप से देश भर के उच्च नामित नेताओं से प्राप्त सद्भावना संदेशों के साथ-साथ विचार-विमर्श के विषय पर मीडिया विशेषज्ञों, वृतिकों और शिक्षाविदों की राय का संकलन होगा। इसके लिए मंदिर स्वामी खेतादास जी समिति के पदाधिकारियों सहित सभी अनुयायी बधाई के पात्र हैं I

अध्यक्ष मंदिर स्वामी खेतादास जी समिति, लोहार्गल से प्राप्त सुचना के मुताबिक कोई भी समाज बंधु स्मारिका मेंअपनी या अपने परिवार सहित फोटो अथवा कोई लेखन जैसे कविता,भजन,स्वयं की रचना छपवाना चाहे वो निम्न प्रकार सहयोग राशि जमा करवा कर छपवा सकते हैं I

क्र.स.सहयोग राशिविवरण
1.11000/-पूरे एक प्रष्ठ पर परिवार सहित फोटो/कोई लेखन जैसे कविता,भजन, स्वयं का उपदेश
2.5100/-आधा प्रष्ठ पर परिवार सहित फोटो/कोई लेखन जैसे कविता,भजन, स्वयं व और का उपदेश
3.2100/-सहयोग कर्ता की पासपोर्ट साइज़ फोटो, नाम दान राशि
4.1100/-सहयोग कर्ता का नाम एवं पता, मोबाइल नंबर

यदि कोई अपनी व्यापारिक संस्थान का विज्ञापन पुरे पृष्ठ पर देना चाहे तो 11000/- एवं आधे प्रष्ठ पर 5100/- उक्त जानकारियां, प्रविष्ठियां 31.03.2025 तक प्राप्त को ही शामिल किया जा सकेगा I

उक्त कार्य हेतु सहयोग राशि मंदिर के SBI Bank account no. 51056021652, IFSC CODE NO. SBIN0031136  में भी सीधे भेज सकते हैं I खाते में भेजी गई राशि की सूचना निम्न को अवश्य सूचित करेंI एवं अन्य सूचनाये भिजवाने हेतु निम्न को मोबाइल नम्बर व्हाट्सअप पर संपर्क करें : विनोद कुमार गहनोलिया   – 9414149816,       हनुमानप्रसाद खट्नावालिया –   9413545968,        राजेन्द्र कनवाड़िया  –     9413394125

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close