अमित सोलंकी का कस्टम विभाग में इंस्पेक्टर के पद पर हुआ सेलेक्शन,परिवार में ख़ुशी का माहौल

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l दिल्ली युवा जागृति मंच के महासचिव एवं सामाजिक कार्यकर्ता प्रेम सोलंकी जी के लाडले भतीजे अमित सोलंकी S/O श्री बनवारीलाल सोलंकी का कस्टम विभाग में इंस्पेक्टर के पद पर हुआ सेलेक्शन।
दिल्ली युवा जागृति मंच के अध्यक्ष सुरेंद्र बहल ने सोलंकी परिवार को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी और कहा कि भगवान अमित पर ऐसे ही कृपा बनाये रखे जिससे वह भविष्य में भी इसी तरह तरक्की करता रहै और माता पिता,दादा दादी , परिवार , समाज व अपने रिश्तेदारों व यार दोस्तों का नाम रोशन करता रहे ।
इस खबर से घर में ख़ुशी का माहौल है। अब उनके घर और सोशल मीडिया के माध्यम से बधाई देने वाले परिजन, रिश्तेदार व शुभचिंतको का तांता लगा हुआ है।
समाजहित एक्सप्रेस की ओर से अमित सोलंकी के सिलेक्शन पर सोलंकी परिवार को हार्दिक बधाई और हम अमित के उज्जवल भविष्य की कामना करते है।