Monday 13 January 2025 3:34 AM
Samajhitexpressजयपुरताजा खबरेंनई दिल्लीराजस्थान

दिल्ली प्रांतीय रैगर पंचायत (पंजी०) द्वारा ‘अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस’ पर सम्मान समारोह 09 मार्च को आयोजित किया जायेगा

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l  दिल्ली प्रांतीय रैगर पंचायत (पंजी०) के तत्वाधान में आगामी अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस “(8 मार्च 2024)” के उपलक्ष्य मे “महिला सशक्तिकरण” पर दिनांक 09 मार्च 2024, शनिवार को भव्य महिला सम्मान समारोह, रैगर चौपाल (देव नगर) मे आयोजित किया जायेगा । जिसमे रैगर समाज की महिलाओ व छात्राओ को जिन्होंने शिक्षा व खेल तथा प्रशासनिक सेवा के विभिन्न क्षेत्रों में विशेष उपल्ब्धि प्राप्त की हो, इसके अलावा सत्संग/धर्मगुरुओं के प्रचार-प्रसार मे योगदान दिया हो/ समाज की परम्परा संस्कृति में विशेष योगदान या अन्य कोई आलौकिक कार्य कर समाज को गौरवान्वित किया हो उन्हें सम्मानित किया जायेगा l

पंचायत के महामंत्री जितेंद्र माछलपुरिया ने बताया कि ‘अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस’ समारोह पर महिलाओं द्वारा अपने लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में की गई प्रगति का सम्मान समारोह है । महिलाओं में विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए नेतृत्व करने और पालन-पोषण करने की अभूतपूर्व क्षमता होती है । आज की दुनिया में, अभी भी  कुछ लोग पुरानी रूढ़िवादिता पर कायम हैं । अब महिलाओं के प्रति अपना नजरिया बदलने का समय आ गया है । दिल्ली प्रांतीय रैगर पंचायत (पंजी०) द्वारा महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम का तात्पर्य एक ऐसे वातावरण का निर्माण करना है, जहाँ महिलाएँ अपने हित के लिए निर्णय ले सकें व उसे व्यवसाय चुनने की आजादी हो और वह सम्मान की जिन्दगी जिए l

कोषाध्यक्ष खुशहाल चंद बडोलिया ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवास के अवसर पर रैगर समाज की ‘आधी आबादी’ के सुनहरे भविष्य का जश्न मना रहे है l आज रैगर समाज की महिलाएं, बेटियां, माताएं, सक्षम सहयोगी और अन्य कई भूमिकाओं को बड़ी कुशलता व सौम्यता के साथ निभा रही हैं । इन सबके बावजूद महिलाओं को बड़े पैमाने पर असमानता, उत्पीड़न, वित्तीय निर्भरता और अन्य सामाजिक बुराइयों का खामियाजा भुगतना पड़ता है । ऐसे मामलो में समाज द्वारा महिला सशक्तिकरण जैसी पहल की जरूरत है l ऐसी स्थिति में महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए दिल्ली प्रांतीय रैगर पंचायत नारी सुरक्षा, नारी सम्मान व नारी स्वालंबन की गतिविधियों द्वारा महिला सशक्तिकरण का प्रयास जारी है l

कार्यक्रम के बारे में आगे कहा कि पंचायत दिल्ली के सभी क्षेत्र की महिलाओ को इस कार्यक्रम में सादर आमंत्रित करती है यदि किसी भी महिला की कोई समाजहित में या समाज को गौरवान्वित करने की उपलब्धि हासिल की गई है तो 25 फरवरी 2024 तक निम्नलिखित दिए गए पते पर या नम्बरों पर सूचित करें ताकि कार्यक्रम में उन्हें सम्मानित किया जा सके l

कार्यक्रम से सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए दिल्ली प्रांतीय रैगर पंचायत (पंजी०) के कार्यालय में दिनांक 25 फरवरी 2024 तक संपर्क करें या पंचायत के महामंत्री जितेंद्र माछलपुरिया (9811266965) व कोषाध्यक्ष खुशहाल चंद बडोलिया (9711044078) के दिए गए नम्बरों पर संपर्क कर सकते है l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close