बैरवा युवा शक्ति संगठन के द्वारा बैरवा दिवस व बैरवा समाज के संत महर्षि बालीनाथ जी महाराज की जयंती मनाई
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (पत्रकार रामलाल रैगर) l झालावाड़ जिले के ग्राम खंडी में बैरवा युवा शक्ति संगठन के द्वारा बैरवा दिवस व बैरवा समाज के संत महर्षि बालीनाथ जी महाराज की जयंती के शुभ अवसर पर जन्मोत्सव का आयोजन रखा गया ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बहुजन समाज पार्टी के खानपुर विधानसभा के अध्यक्ष श्री संतेश कुमार बैरवा का संगठन सचिव अंतिम कुमार बैरवा के द्वारा माल्यार्पण करके स्वागत किया गया।कार्यक्रम में शिक्षित बनो संघर्ष करो संगठित रहो समाज को जागरूक करने प्रेरणा दी गई।
समस्त कार्यकर्ताओं के द्वारा समाज के सभी समाजसेवकों का स्वागत किया गया । संगठन सदस्य मुकेश बैरवा अर्जुन बैरवा धनराज हेमराज सांवरिया दुर्गाशंकर कालूलाल रामविलास दुर्गाशंकर रामावतार ललित बृजमोहन मुरारी इंद्रराज दुर्गालाल दिलखुश आदि दर्जनों की संख्या में समाज बंधु उपस्थित रहे l