Sunday 16 February 2025 6:07 PM
Samajhitexpressजयपुरताजा खबरेंनई दिल्लीराजस्थान

बोत्सवाना विदेशी राजनयिक प्रतिनिधिमंडल ने राजस्थान दौरे के दौरान उपमुख्यमत्री से शिष्टाचार भेट की

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l  जयपुर l  बोत्सवाना विदेशी राजनयिक प्रतिनिधिमंडल का एक समूह रविवार को राजस्थान के तीन दिवसीय दौरे पर जयपुर पहुँचा l  दौरे के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने राजस्थान के उपमुख्यमत्री से शिष्टाचार भेट की, और गुलाबी शहर, हवा महल, जयपुर किला, जल महल, अल्बर्ट संग्रहालय, राजस्थान सचिवालय, विधानसभा का भी दौरा किया ।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक राजस्थान दौरे के दूसरे दिन सोमवार को सचिवालय स्थित उपमुख्यमत्री कार्यालय पर बोत्सवाना विदेशी राजनयिक प्रतिनिधिमंडल समूह ने उपमुख्यमत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा के साथ शिष्टाचार भेट की l मुलाकात के दौरान उपमुख्यमत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा एवं विदेशी राजनयिक प्रतिनिधिमंडल ने एक दुसरे को पुष्प गुच्छ देकर सम्मान किया l मुलाकात के दौरान राजस्थान राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पर्यटन को लेकर विचार विमर्श किया l राजस्थान पर्यटन का ओर भी बड़ा केंद्र बिंदु बनाया जा सकता है l राजनयिक प्रतिनिधी मंडल एवं उपमुख्यमत्री ने ग्रामीण विकास, महिला सशक्तिकरण एवं पर्यटन तीन महत्वपूर्ण विषयों पर खुल कर चर्चा की l उपमुख्यमत्री ने करीब 20 मिनट की शिष्टाचार भेंट करते हुए विदेशी राजनयिक प्रतिनिधिमंडल का हाई टी से स्वागत किया l  उन्होंने आगामी तीन महत्वपूर्ण पर्यटन परियोजनाओ की पहले समीक्षा की जाएगी एवं तत्पशचात कार्यान्वयन करने की मंशा जताई l

विदेशी राजनयिक प्रतिनिधिमंडल भारत में दिल्ली बोत्सवाना उच्चायोग राजनयिक एम्ब्रोसिया मैग्सेसे चिसोंटा, वे राह चिसोंटा एवं विज्ञान और प्रौधोगिकी विश्वविद्यालय मेघालय अंतर्राष्ट्रीय सम्बद्ध निदेशक डॉ आशमा बेगम एवं राजस्थान RPI संगठन (अठावले) के संगठन सचिव डॉ नवरत्न गुसाईवाल फागी वाले शामिल रहे l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close