अंकिता पाठक को बैंगलोर में गोपाल किरण समाज सेवी संस्था द्वारा ‘किरण सुपर आयरन लेडी’ अवार्ड से सम्मानित

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l गोपाल किरण समाजसेवी संस्था द्वारा बैंगलोर के इंडियन सोशल इंस्टीट्यूट में संस्था के अध्यक्ष श्रीप्रकाश सिंह निमराजे जी के नेतृत्व में आयोजित अंतरराष्ट्रीय सेमिनार एवं अवार्ड समारोह आयोजित हुआ, जिसमें बैंगलोर की अध्यापिका अंकिता पाठक जी को सम्मानित किया गया ।
अध्यापिका अंकिता पाठक ने एम. ए. (इतिहास) एम. ए.(हिंदी) बी. एड तक शिक्षा प्राप्त की है । बैंगलोर की प्रतिष्ठित शिक्षण संस्था – नैशनल पब्लिक स्कूल चिकबानवारा में उच्च माध्यमिक विभाग में अध्यापिका एवं विभाग प्रमुख के पद पर कार्यरत हैं । इनकी कविताएँ और शोधपत्र विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं ।
अंकिता जी राष्ट्रीय साहित्यकार सम्मान, साहित्य गौरव सम्मान,साहित्य सारथी सम्मान, सावित्री बाई फुले सम्मान आदि पुरस्कारों से सम्मानित हो चुकी हैं । इन्हें कविता लेखन के लिए कृष्ण क़लम संस्था, जयपुर द्वारा ‘मनस्वी’ उपाधि प्राप्त हुई है । भारत गौरव सम्मान,मलेशिया, भारत गौरव सम्मान – थाइलैंड में सम्मानित किया गया । अमेरिका के नासा में भी शैक्षणिक भ्रमण के लिए जा चुकी हैं ।
अंकिता जी द्वारा अनुवादित पुस्तक ‘कैसे विकसित करे कभी हार न मानने की सोच’ भी प्रकाशित हुई है । अंकिता जी ने बैंगलोर में संपन्न हुए सेमिनार में स्वरचित कविता ‘ज़िद है मेरी’ का बहुत ही सुंदर प्रस्तुति करण किया, जिसे उपस्थित मान्यवरों द्वारा सराहना मिली ।