श्री कृष्णा वृद्ध जन् सेवा संस्थान किशनगढ़ द्वारा असहाय महिला पुरुषों को खाद्य सामग्री वितरण समारोह
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l श्री कृष्णा वृद्ध जन् सेवा संस्थान किशनगढ़ जिला अजमेर की ओर से प्रत्येक माह असहाय गरीब अनाथ विधवा विधुर महिला पुरुषों को जो संस्था द्वारा पंजीकृत है उन्हें खाद्य सामग्री का वितरण किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री रामचंद्र शर्मा ने की तथा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राम प्रताप शर्मा एवं विशिष्ट अतिथि सहदेव दान बाराहाट एवं रामगोपाल ट्रेलर नायब तहसीलदार रहे l
संस्था अध्यक्ष बंसीलाल बाड़ोलिया ने विधिवत कार्यक्रम का शुभारंभ कराकर वृद्ध जनों को दी जाने वाली खाद्य सामग्री एवं संस्था द्वारा चलाई जाने वाली गतिविधियों के बारे में अवगत कराया तथा सभी से आर्थिक सहयोग की अपील की, कार्यक्रम में मंजू जी तोषनीवाल कृष्णापुरी ने दानदाताओं के लिए 11000/- रु० की सहायता राशि दी l
गीता मचलपुरिया, ओमप्रकाश भाटी, विजय कंथारिया, कैलाश अपूर्वा, रामस्वरूप शर्मा, भंवरलाल सुनारीवाल, बन्ना लाल आदि पदाधिकारी ने खाद्य सामग्री वितरण में उपस्थित होकर इस पुण्य कार्य में अपना सहयोग प्रदान किया अंत में संस्था के अध्यक्ष बंसीलाल बड़ोलिया ने सभी का आभार व धन्यवाद व्यक्त किया l