Sunday 08 December 2024 9:15 AM
Samajhitexpressक्राइमजयपुरताजा खबरेंनई दिल्लीराजस्थान

झालावाड़ में युवक पर चाकू से हमले में शामिल 03 बदमाशों और एक नाबालिग को पुलिस ने किया गिरफ्तार

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (पत्रकार रामलाल रैगर) l झालावाड़ l झालावाड़ शहर में इन दिनों बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं । ऐसे में आए दिन अपराधिक घटनाएं सामने आ रही हैं । वीरवार 28 सितम्बर को सुबह 4 बजे दूध लेने गए युवक पर बदमाशो ने चाकुओं से जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से मारपीट कर भाग गए थे, सुचना मिलने पर पुलिस ने हत्या के प्रयास इत्यादि की भादस की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर त्वरित कार्यवाही कर हमले में शामिल 03 बदमाशों और एक नाबालिग को पुलिस ने गिरफ्तार किया l

जिला पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि फरियादी फैजल खान निवासी तबेला रोड पिलखाना मोहल्ला ईदगाह रोड झालावाड़ ने मजरुबी हालत में एस आर जी हॉस्पिटल में दिए गए बयान के मुताबिक वीरवार 28 सितम्बर को सुबह 4 बजे क़रीब बड़ा बाजार नगर परिषद के सामने दूध के खाली कैरेट को देने के लिए वहां गया था, वहां पर दूध की गाड़ी के पास एक सफेद रंग की न्यू मॉडल स्विफ्ट वीडीआई वहां पहले से बीच रोड पर रोड ब्लॉक करके खड़ी हुई थी l मैं अपनी कार को साइड करके दूध की गाड़ी के पास पहुंचा और गाड़ी खड़ी करके नीचे उतरा और मेरी गाड़ी की डिक्की खोलने लगा, कैरेट निकालने के लिए इतने में वहां खड़ी हुई गाड़ी में से पांच व्यक्ति उतरकर आए, जिनमें से एक ने मेरे सिर पर गन रख दी l उसके बाद कहने लगे तू यहां क्या लेने आया है l मैंने बताया की मैं यहां दूध वाले के खाली कैरिट देने आया हूं, इसके बाद गनधारी ने मेरे सिर सर पर गन कि मारी और उसके साथियों ने मेरे ऊपर चाकू से हमला किया l जो मेरे दोनों कूलों के निचे जांघों पर मारे गए, जिससे मेरे को चोटे आईं l

पुलिस अधीक्षक ने पुलिस कार्यवाही के बारे में बताया कि उक्त प्रकार की जघन्य वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों की त्वरित गिरफ्तारी व उक्त प्रकार की वारदातों पर अंकुश लगाने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजी लाल मीणा के निर्देशन में वृत्ताधिकारी वृत्त झालावाड़ मुकुल शर्मा आर,पी,एस, के सुपरविजन में भूरी सिंह थाना अधिकारी थाना कोतवाली झालावाड़ के नेतृत्व में विशेष टीमों का गठन किया गया l विशेष टीमों द्वारा घटनास्थल के आसपास के सीसी टीवी फुटेजों का अवलोकन कर बदमाशों के हुलिये के आधार पर आम सूचना संकलन कर बदमाशों की पहचान सुनिश्चित कर त्वरित एक्शन प्लान तैयार कर घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों के ठिकाने का पता लगाया गया l तत्पश्चात बदमाशों की धरपकड़ हेतु त्वरित एक्शन प्लान तैयार कर जगह जगह दबिश देकर वारदात को अंजाम देने वाले तीन बदमाश व एक बाल अपचारी को बापर्दा डिटेन करने में पुलिस ने सफलता अर्जित की है l

कोतवाली पुलिस टीम, भूरी सिंह थाना अधिकारी थाना कोतवाली, दामोदर प्रसाद एएसआई, विश्वनाथ सिंह हेड कांस्टेबल, कमरुद्दीन हेड कांस्टेबल, राजेश स्वामी कांस्टेबल श्यामलाल कांस्टेबल स्पेशल टीम, दिनेश राठौर एएसआई, प्रीतम सिंह हेड कांस्टेबल आदि द्वारा जगह जगह दबिश देकर गिरफ्तार किये गए 03 बदमाशों में लोकेश मेहरा उर्फ बिट्टू पासा, धीरज बहादुर उर्फ हनी, राजेश मेरोठा उर्फ राजा व एक बाल अपचारी के रूप में शिनाख्त हुई है l पुलिस द्वारा इन बदमाशो से घटना में संलिप्त अन्य बदमाशों के बारे में जानकारी प्राप्त की जा रही है, घटना को अंजाम देने के उददेशयो व अन्य पहलुओं पर अनुसंधान किया जा रहा है l घायल युवक फैजल (25) पुत्र अब्दुल सलाम का अस्पताल के सर्जिकल वार्ड में उसका इलाज चल रहा है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close