रैगर समाज समिति बघाना द्वारा लाडली बिटिया सुश्री जिज्ञासा के गोल्ड मैडल जीतने पर सम्मान किया गया
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l राज्य स्तरीय खेलो एमपी-2023 की प्रतियोगिताएं पांच अक्टूबर तक भोपाल, रीवा, इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन, जबलपुर, कटनी और शिवपुरी में खेली गई । भोपाल में वॉलीबाल, फुटबाल, कुश्ती, बॉक्सिंग, फेंसिंग, जूडो, ताईक्वांडो, टेनिस, क्याकिंग-कैनोइंग, रोइंग और तैराकी की प्रतियोगिताएं खेली गई । जिसमे रैगर समाज की यशस्वी बेटी सुश्री जिज्ञासा ने वॉटर स्पोर्ट्स के तीन विधाओं में बेहतर प्रदर्शन कर प्रथम स्थान हासिल कर गोल्ड मैडल प्राप्त कर भोपाल में ऐतिहासिक परचम लहराया है l इस उपलब्धि से समस्त रैगर समाज गौरवान्वित महसूस कर रहा है l
किशन जैनवार से प्राप्त जानकारी के मुताबिक रैगर समाज समिति के सम्माननीय सदस्य गोपाल खटनावलिया की यशस्वी सुपुत्री सुश्री जिज्ञासा ने खेलो एमपी क्रीड़ा प्रतियोगिता में वॉटर स्पोर्ट्स के तीन विधाओं में प्रथम स्थान पर रहकर ऐतिहासिक परचम लहरा कर गोल्ड मैडल प्राप्त किया है । जिज्ञासा ने इस महती उपलब्धि से परिवार, समाज व प्रदेश का नाम रोशन किया है, साथ ही जिज्ञासा ने समाज की हजारों बेटा-बेटियों के लिए एक प्रेरणास्रोत बनकर आदर्श स्थापित किया है ।
इस अवसर पर रैगर समाज समिति बघाना द्वारा समस्त पदाधिकारी, वरिष्ठ समाजजन, युवा साथियों की उपस्थिति में शनिवार प्रातः 9 बजे गोपाल खटनावलिया जी के निवास स्थान पर पिता व समाज की लाडली सुश्री जिज्ञासा को राजस्थानी पगड़ी बंधवा कर अभिनन्दन कर बधाई दी गई । सभी समाज बन्धुओ, माता बहनों ने उपस्थित रहकर युवा खिलाड़ी का उत्साहवर्धन किया एवं रैगर समाज समिति ने भविष्य में भी ऐसी प्रतिभाओं को सम्मानित करने का निर्णय लिया l
समाज की यशस्वी बेटी सुश्री जिज्ञासा ने वॉटर स्पोर्ट्स के तीन विधाओं में बेहतर प्रदर्शन कर प्रथम स्थान हासिल कर गोल्ड मैडल प्राप्त कर भोपाल में ऐतिहासिक परचम लहराया है l इस उपलब्धि पर समाजहित एक्सप्रेस की टीम की ओर से हार्दिक बधाई व शुभकामनायें और बेटी सुश्री जिज्ञासा के उज्जवल भविष्य की कामना करते है l