जोधपुर गेंगरेप कांड के विरोध में खजान सिंह विषेशाधिकारी (आई.ए.एस.) को दिया ज्ञापन
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l जोधपुर जे.एन.वी.यू. में रेगर समाज की नाबालिग लड़की के साथ किये गये गेंगरेप के विरोध में अखिल भारतीय रेगर महासभा जिला-केकड़ी के बैनर तले राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कर्नल दुर्गा लाल रेगर, प्रांतीय प्रचार-प्रसार सचिव गोपाल लाल वर्मा, जिलाध्यक्ष रामस्वरूप सलावंडिया, जिलाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ लोकेश झारोटिया, जिला सचिव लालाराम,जिला सचिव प्रेम चंद बड़ोला के नेतृत्व में राज्यपाल महोदय तथा मुख्यमंत्री महोदय के नाम विशेषाधिकारी महोदय खजान सिंह जी जिला-केकड़ी को ज्ञापन दिया l
सभी समाज बंधुओं ने दोषियों पर कड़ी कार्यवाही करने तथा पीड़िता को सरकारी नोकरी तथा आर्थिक सहायता की पुरजोर मांग की।उपस्थित सभी समाज बंधुओं ने माननीय मुख्यमंत्री महोदय से दलितों पर हो रहे अत्याचारों पर तुरंत संज्ञान लेकर त्वरित ठोस कार्यवाही अमल में लाने की पुरजोर मांग की तथा दोषियों पर कठोर कार्यवाही कर पीड़िता को न्याय दिलवाने की आशा व्यक्त की गई । दलित समाज पर हो रहे असंख्य जुल्मों से दलित समाज में भारी आक्रोश है ।
ज्ञापन देने के दौरान गंगाराम कांसोटिया पूर्व पार्षद,मेवाड़ भीष्म पितामह गोपीलाल मुंडोतिया, रामेश्वर गढवाल संरक्षक छात्रावास, जगदीश बड़ोला प्रधानाचार्य,ओमप्रकाश बड़ोला अध्यक्ष छात्रावास, युवा नेता हंसराज सलावंडिया, एडवोकेट अशोक गढवाल, राजमल गढवाल, रमेश झारोटिया, संपत सूंकरिया, युवा जिला उपाध्यक्ष योगेश झारोटिया, प्रहलाद झारोटिया, नोरत मल मुनोथ, तहसील अध्यक्ष गोपाल रेगर, सत्यनारायण उचैनिया, दिनेश झारोटिया,धीरज वर्मा सहित कई समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।