भारतीय समाज सेवा संस्था द्वारा आयोजित संभाग स्तरीय जन-चेतना सम्मेलन हुआ सम्पन्न
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (पत्रकार रामलाल रैगर) l झालावाड मे भारतीय समाज सेवा संस्था के तत्वाधान में संभाग स्तरीय सामाजिक जन-चेतना सम्मेलन झालावाड़ के इंद्रप्रस्थ होटल में सम्पन्न हुआ l जिसमें मुख्य भूमिका संस्था के हाड़ौती संभाग अध्यक्ष एवं दिव्यांग नेता फिरोज खान वारसी ने निभाई l मंगलवार को आयोजित हुए इस कार्यक्रम की अध्यक्षता-करतार सिंह, कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष राजस्थान ने की l
इस दौरान विशिष्ठ अतिथियों में डॉ. प्रेमचंद्र सुमन (समाजसेवी), मुख्य संरक्षक,सामर्थ्य सेवा संस्थान, झालावाड़ एवं विष्णु प्रसाद पाटीदार एडवोकेट,वरिष्ठ अधिवक्ता,झालावाड़ प्रदीप सिंह राजावत (दीपू बना), सभापति, नगर परिषद झालावाड़-डॉ.रामजी चन्द्रवाल संस्थापक चेयरमैन, सामर्थ्य सेवा संस्थान झालावाड़ रहे l
इस अवसर पर प्रशासनिक रूप से जिले के गौरी शंकर मीणा उप निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग उपस्थित रहे, जिन्होंने कार्यक्रम में राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी । वही कार्यक्रम के दौरान प्रदेश अध्यक्ष करतार सिंह ने बताया कि अपने अधिकारों के प्रति लोगों को जागरूक रहने की आवश्यकता है l
वही कानून के जानकार विशिष्ट अतिथि विष्णु प्रसाद पाटीदार ने कानून संबंधित जानकारी भी दी l इस दौरान उन्होंने बताया कि संस्था के उद्देश्य-सेवा, समर्पण, सामाजिक सहभागिता, सत्य निष्ठा से जरूरतमंदों की सहायता करना। डॉ प्रेमचंद सुमन ने बताया कि संस्था का उद्देश्य अन्याय, अत्याचार, श्रमिकों, महिलाओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरुक करना है । गरीब, दिव्यांग एवं शोषित श्रमिक की आवाज बनना एवं आमजन को जागरूक कर समस्याओं का निराकरण करना है । वही कार्यक्रम के दौरान जिला एवं संभाग और राजस्थान में उत्कृष्ट कार्य करने करने वाले 50 लोगों को उत्कृष्टता सम्मान -2023 से किया सम्मानित किया l
इस कार्यक्रम में डालूराम मेघवाल, जिला अध्यक्ष झालावाड़.अब्दुल अलीम (पत्रकार), जिला अध्यक्ष कोटा,असलम खान (समाजसेवी,डावी) जिला अध्यक्ष बूंदी, एवं कृष्णा रठौर जिला अध्यक्ष महिला विभाग एवं अमरिन कुरेशी समाज सेविका झालावाड- आशा पोडवाल (रामगंजमंडी) तहसील अध्यक्ष एवं सदस्य गण- दुलीचन्द बैरवा, मनोहरथाना, सावन कुमार शर्मा, अकलेरा, नन्दसिंह राजपूत, सुनेल, सज्जन सिंह, असनावर, अब्दुल वहीद नगर अध्यक्ष झालावाड़.सदस्य रणजीत सिंह भील, बिशनखेड़ा, सत्यनारायण मेघवाल, रमेशचन्द मेघवाल, राजेश मीणा (राजू), प्रेमनारायण लोया, दिनेश मेहरा, जितेन्द्र सिंह, दुलीचन्द मेघवाल-बनवारी लाल मीणा अकलेरा,राजकुमारी अकलेरा,कालू सिंह भील,राजेश कुमार पाटीदार, बलवंत चौधरी, गोपाल सुमन दुर्गाशंकर राठौर, कालूराम लुहार, ओमप्रकाश वर्मा, ने भी भाग लिया l
कार्यक्रम के दौरान मंच का संचालन कन्हैया लाल बैरवा द्वारा किया गया, वहीं संस्था के मीडिया प्रभारी राम लाल रेगर ने कार्यक्रम के दौरान उपस्थित रहे अतिथियों एवं संस्था के कार्यकर्ताओं का कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद अर्पित किया l