Sunday 08 December 2024 6:52 AM
जयपुरताजा खबरेंनई दिल्लीराजस्थान

अखिल भारतीय रैगर महासभा जिला भीलवाड़ा की कार्यकारिणी गठन व विस्तार की बैठक संम्पन्न -जिलाध्यक्ष

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l  भीलवाड़ा जिले की अखिल भारतीय रेगर महासभा की जिला स्तरीय संगठन के विस्तार हेतु एक बैठक का आयोजन देवतवाल टॉवर मे किया गया l जिला स्तरीय बैठक की अध्यक्षता भीलवाड़ा जिलाध्यक्ष कैलाश चंद्र देवतवाल ने की, जिसमे मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष शाहपुरा रतन लाल मुंडेतिया शामिल हुए l

बैठक में जिलाध्यक्ष कैलाश चंद्र देवतवाल ने नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष शाहपुरा रतन लाल मुंडेतिया का साफा बंधवाकर और माल्यार्पण कर स्वागत सत्कार किया, साथ ही जिला स्तरीय बैठक में सर्वसम्मति से जिला अध्यक्ष  की उपस्थिति में जिला कार्यकारिणी का गठन और तहसील एवम ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति की गई l

बैठक में जिला कार्यकरिणी हेतु जिला उपाध्यक्ष पद पर प्यार चंद तुनकलिया, जिला कोषाध्यक्ष मोहन लाल बांसीवाल, सह-कोषाध्यक्ष भेरू लाल भोजपुरिया, जिला महासचिव लाला राम चांदोलिया, जिला महामंत्री राजू कांसोटिया, जिला सचिव लादू लाल समोड़ी, जिला सचिव छित्तर लाल ओलेडिया, जिला संगठन मंत्री शंकर लाल नावड़िया, जिला संगठन सचिव हरि प्रसाद जगरवाल, जिला प्रचार प्रसार सचिव प्रहलाद आर्टिया, जिला प्रचार प्रसार सचिव शम्भु लाल तंवर तथा जिला कार्यकारिणी सदस्य – प्रताप बांसीवाल, रामस्वरूप आर्टिया,, रामेश्वर लाल डडवाडिया, बिरदीचंद  तगाया, लालू राम आर्टिया को मनोनीत किया गया l

उपस्थित सभा में जिला अध्यक्ष देवतवाल ने तहसील व ब्लाक स्तर पर सर्वसम्मति से मांडलगढ़ तहसील अध्यक्ष लादू लाल मुंडेतिया, कोटड़ी तहसील अध्यक्ष मदन लाल जाबडोलिया, आसींद ब्लॉक अध्यक्ष भगीरथ हिनुनिया, बदनोर  तहसील अध्यक्ष विजय लाल फुलवारिया, हम्मीरगढ़ अध्यक्ष- बंशीलाल बारोलिया और काछोला ब्लॉक अध्यक्ष राजमल जाड़ोटिया, बडलियास सरपंच &  ब्लॉक अध्यक्ष प्रकाश सुंक्रिया,  रायला ब्लॉक अध्यक्ष- शंकर लाल डडवाडीया, शंभुगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष रोशन लाल जेलिया, पुर ब्लॉक अध्यक्ष रामेश्वर डागरिवाल समोड़ी, सुवाणा ब्लॉक अध्यक्ष- गोपाल कांसोटिया को सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया l

सभी नव-नियुक्ति पदाधिकरियो को जिला अध्यक्ष देवतवाल द्वारा नियुक्ति पत्र देकर उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप महासभा के विधि विधान के अनुसार समाजहित के कार्यों के लिए सदैव तत्पर रहेंगे और सामाजिक गतिविधियों में सहभागिता तथा प्रत्येक वर्ग की शिक्षा, समाज में व्याप्त कुरीतियों के समाधान के लिए अखिल भारतीय रेगर महासभा के दिशा निर्देशों के अनुसार कार्य करेंगे और जिला अध्यक्ष ने कहा कि समय समय पर समस्त मनोनीत किये गए सदस्यों के कार्यो को प्रदेश और जिला पदाधिकारियो द्वारा किये गए कार्यों की समीक्षा भी की जाएगी l

जिला स्तरीय बैठक के दौरान जिले के रैगर समाज के गणमान्य महानुभावो सहित समस्त ब्लॉकों के रेगर समाज के काफी गणमान्य लोग मौजूद रहे l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close