डॉ. अम्बेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसयाटी जिला शाखा झालावाड़ की कार्यकारिणी का पुनर्गठन
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (राम लाल रेगर झालावाड़) l झालावाड़ 25 मार्च। डॉ. अम्बेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसयाटी राजस्थान के अध्यक्ष डॉ.रवि प्रकाश मेहरड़ा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनवारीलाल बैरवा, कोषाध्यक्ष दयानन्द सक्करवाल तथा महासचिव गणपतलाल वर्मा द्वारा डॉ. अम्बेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसयाटी जिला शाखा झालावाड़ की कार्यकारिणी का पुनर्गठन करते हुए मनोहरलाल रैगर को अध्यक्ष, डॉ. महेश पिपलीवाल को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, ओंकारलाल बैरवा को सचिव तथा सम्पतराज वर्मा को कोषाध्यक्ष पद पर मनोनयन किया गया तथा शेष कार्यकारिणी बनाये जाने व झालावाड़ जिला शाखा कार्यकारिणी को सोसायटी विधान अनुरूप आगे की कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया । डॉ. अम्बेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी के पुनर्गठन होने पर सोसायटी के सदस्यों ने चुने गये सदस्यों का स्वागत किया तथा शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया।