संत शिरोमणि गुरु रविदास जी महाराज की 648वीं जयंती लुधियाना में रैगर समाज द्वारा हर्षोल्लास से मनाई

दिल्ली , समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l सामाजिक क्षेत्र में गत 21 वर्षो से कार्यरत अखिल भारतीय रैगर समाज कमेटी लुधियाना पंजाब के तत्वाधान में संत शिरोमणि रविदास जी महाराज की 648वीं जयंती के उपलक्ष्य पर अखिल भारतीय रामजन मंडल के पीठाचार्य रघुवर दास जी के सानिध्य में बुद्धवार 19 फरवरी 2025 को हाथी मंदिर धर्मशाला कुष्ठ आश्रम रोड, प्रेम नगर, कुच्चा न. 16, दुख निवारण साहिब गुरुद्वारा, लुधियाना पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक अशोक परासर पप्पी व वीरेश विजय दानव, राष्ट्रीय मुख्य संचालक भावाधस रहे। मंच संचालन एडवोकेट सत्यपाल चांदोलिया ने किया। सभी वक्ताओं ने संत शिरोमणि गुरु रविदास जी महाराज के जीवन और उपदेशों पर प्रकाश डाला। इस कार्यक्रम में दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान व पंजाब सहित चार प्रांतो के लोगो ने भाग लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत समाज के संतो और अनुयायियों द्वारा गुरु रविदास जी महाराज के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर पुष्प अर्पित करके की गई। संतो ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि गुरु रविदास को संतों में शिरोमणि का दर्जा दिया गया है। ऐसे विरले संत सदैव पूजनीय रहेंगे, जिनकी शिक्षाएं व संदेश युगों-युगों तक मानव समाज का मार्गदर्शन कर कल्याण करते रहेंगे ।
मुख्य अतिथि विधायक अशोक परासर कार्यक्रम में पहुंचकर संत शिरोमणि गुरु रविदास जी महाराज की प्रतिमा के समक्ष मथा टेक कर नमन कर आशीर्वाद प्राप्त किया तथा मंच पर आसीन सभी संतो को नमन कर आशीर्वाद ग्रहण किया।
कार्यक्रम के दौरान अखिल भारतीय रैगर समाज कमेटी के अध्यक्ष खेमचंद उदेनिया और पदाधिकारियों द्वारा अतिथियों और समाज के गणमान्य लोगो को गुरुजी का आशीर्वाद स्वरुप अंगवस्त्र पहनाकर अभिनंदन कर संत शिरोमणि गुरु रविदास जी महाराज की तस्वीर भेंट की गई।
मुख्य अतिथि विधायक अशोक परासर पप्पी ने उपस्थित लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारे देश में विभिन्न धर्मों, जाति, जनजातियों के लोगो रहते है जो एक खूबसूरत फूलों का गुलदस्ता है, लेकिन आज कुछ लोग इस गुलदस्ते को खराब करने की कोशिश कर रहे है, जो हम लोगो के लिए ठीक नहीं है। आज हम संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की जयंती सामाजिक समानता और आध्यात्मिक उत्थान के लिए गुरु रविदास जी के जीवन और योगदान का सम्मान करने के लिए मना रहे है, उनकी शिक्षाओं ने लाखों लोगों के जीवन को प्रेरित किया है।
इस अवसर सभी वक्ताओं ने समाज शास्त्र और संविधान पर चर्चा करते हुए कहा कि समाज को संगठित करने, शिक्षा में आगे बढ़ने, बाल विवाह नहीं करने, रूढ़िवादी प्रथा को समाप्त करने, समाज की कुरीतियों को दूर करने समेत रविदास के जीवन परिचय से अवगत कराते हुए बताया कि गुरु रविदास जी के जीवन सिद्धांत आज भी उतने ही महत्वपूर्ण हैं, जितने आज से छः सौ वर्ष पूर्व रहे, खासकर जातिगत भेदभाव और सामाजिक समानता से जुड़े। सभी समुदायों का सम्मान करने, सार्वभौमिक भाईचारे और प्रकृति के प्रति समर्पण के बारे में ये शिक्षाएँ अन्याय और उत्पीड़न के खिलाफ़ आंदोलनों को प्रेरित करती रहती हैं।
मानवता का संदेश देने वाले संत शिरोमणि गुरु रविदास जी महाराज की जयंती के पावन अवसर पर अखिल भारतीय रैगर समाज कमेटी की नव मनोनीत राष्ट्रीय कार्यकारिणी के पदाधिकारियों में राष्ट्रीय संरक्षक स्वामी रघुवर दास जी महाराज, अध्यक्ष खेमचंद उदेनिया, व. उपाध्यक्ष बंसीलाल उदेनिया, खेमचंद गाड़ेगांवलिया, विनोद कुमार उदेनिया, क़ानूनी सलाहकार सत्यपाल चांदोलिया, महासचिव सुरेश कुमार मोलपुरिया, सचिव अशोक कुमार कुर्डिया, संचालक राधेश्याम कांसोटिया, युगल किशोर मौर्या, राष्ट्रीय पत्रकार रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया, केशियर मिश्रीलाल गौसाईंवाल इत्यादि ।
दिल्ली से रामजी लाल बोकोलिया (प्रधान दिल्ली प्रांतीय रैगर पंचायत), पूर्व प्रधान कुंदन लाल खटनावलिया, योगगुरु मामचंद तोणगरिया, विश्व रैगर शिक्षा सेवा संघ केअध्यक्ष बिहारी लाल बासोटिया, संरक्षक सतीश रछौया, पत्रकार रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया। राजस्थान से प्रदेशाध्यक्ष राजकुमार औजवानी, महासचिव मंगलाराम उदेनिया, मंत्री पूरणमल उज्जैनिया,दीपक परसोया व रघुनाथ सौंकरिया। हरियाणा से प्रदेशाध्यक्ष राजकुमार कनवाड़िया, उपाध्यक्ष राजेश कुमार डीगवाल , कालूराम जग्गरवाल व महासचिव रविंद्र कुमार गहनोलिया सचिव बाबूराम मच्छालपूरिया । पंजाब से प्रदेशाध्यक्ष राजकुमार सक्करवाल। मध्यप्रदेश से प्रदेशाध्यक्ष बाबूलाल आर्य चंगेरीवाल।
अखिल भारतीय रैगर समाज कमेटी के अध्यक्ष खेमचंद उदेनिया ने कहा कि संत शिरोमणि गुरु रविदास महाराज जी के परगट दिवस के उपलक्ष्य में अखिल भारतीय रेगर समाज कमेटी पंजाब की तरफ से हाथी मंदिर धर्मशाला, कुष्ट आश्रम रोड, प्रेम नगर में आयोजित किये गए प्रोग्राम में रैगर समाज के लोगो ने सम्मिलित होकर एकजुटता, समाजिक समानता और भाईचारे का संदेश दिया।
अंत में कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगो के लिए स्वादिष्ट भोजन की व्यवस्था की गई थी और भोजन के उपरांत आयोजकों के द्वारा सभी का आभार व धन्यवाद प्रकट किया गया।