दौसा जिले के गुढ़लिया ग्राम में संत शिरोमणि गुरु रविदास जी महाराज की मूर्ति का अनावरण किया गया।

दिल्ली , समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l आदर्श नवयुवक मंडल रैगर समाज द्वारा संत रविदास जयंती के अवसर पर दौसा जिले में गुढ़लिया ग्राम में राजकीय सामुदायिक चिकित्सालय के सामने अम्बेडकर पार्क के पास में लगवाई गई संत शिरोमणि गुरु रविदास जी महाराज की मूर्ति का अनावरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
मूर्ति का अनावरण कार्यक्रम में बांदीकुई के पूर्व विधायक गजराज खटाना एवं पूर्व सरपंच व अखिल भारतीय रैगर महासभा के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष सीताराम मौर्या का पगड़ी बंधवाकर फूलमाला से स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में संत शिरोमणि गुरु रविदास जी महाराज की मूर्ति का अनावरण PCC के उपाध्यक्ष/बांदीकुई के पूर्व विधायक गजराज खटाना एवं पूर्व सरपंच व अखिल भारतीय रैगर महासभा के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष सीताराम मौर्या के कर कमलो द्वारा किया गया।
इस अवसर पर PCC के उपाध्यक्ष/बांदीकुई के पूर्व विधायक गजराज खटाना ने अपने सम्बोधन में कहा कि शिक्षा और सामाजिक जागरूकता समाज की बेहतरी में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। सामाजिक संस्था द्वारा यह एक प्रेरणादायक कदम है, क्योंकि गुरु रविदास जी के उपदेश आज भी हमें समानता भाईचारे और मानवता का पालन करने की दिशा दिखाते हैं।
पूर्व सरपंच व अखिल भारतीय रैगर महासभा के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष सीताराम मौर्या ने संत शिरोमणि गुरु रविदास जी के बताए गए मार्ग पर चलने का आह्वान किया और कहा कि संत शिरोमणि समाजिक परिवर्तन संघर्ष के अग्रदूत थे।
संत शिरोमणि रविदास की मूर्तिअनावरण कार्यक्रम में स्थानीय सरपंच प्रतिनिधि हज़ारीलाल मीणा, पूर्व सरपंच लक्ष्मी नारायण मीणा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष लालाराम बैरवा, भाजपा मंडल अध्यक्ष चतुर सिंह राजपूत, अध्यक्ष शिवदयाल फुलवारिया, श्रीमति मांगी देवी बैरवा सदस्य पंचायत समिति, आर डी बैरवा LIC, हरिश्चंद अटोलिया पूर्व उप सरपंच, लल्लू राम फुलवारिया पंच, रूप नारायण अटोलिया, डालचंद नारानिया सहित सैंकड़ो की तादाद में ग्रामवासी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। अनावरण समारोह में प्रसादी भी वितरण की गई।