Monday 21 April 2025 3:34 AM
Samajhitexpressजयपुरताजा खबरेंनई दिल्लीराजस्थान

नवगठित राव विहार जन कल्याण समिति (RWA) के पदाधिकारियों व कार्यकारिणी सदस्यों का स्वागत किया गया

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l  नवगठित राव विहार जन कल्याण समिति (RWA) के पदाधिकारियों व कार्यकारिणी सदस्यों का स्वागत ऐतिहासिक संविधान दिवस के अवसर पर क्षेत्रीय लोगो और सामाजिक संगठनो के पदाधिकारियों द्वारा किया गया l इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि निगम पार्षद संतोष पप्पू छिलवाल, प्रमुख समाजसेवी मामराज बड़गुजर जी प्रधान पीवीसी मार्किट टीकरी कलां मौजूद रहे l

राव विहार जन कल्याण समिति (RWA)  के नव निर्वाचित पदाधिकारियों ने अतिथियों को फूलो की माला पहनाकर स्वागत किया l अतिथियों का स्वागत होने के बाद स्थानीय लोगो और सामाजिक संगठनो के पदाधिकारियों ने प्रधान किशन लाल बागोरिया को फूलो की माला पहनाकर व पगडी बंधवाकर और पटका पहनाकर उनका स्वागत किया तथा कार्यकारिणी के सदस्यों का भी फूलो की माला पहनाकर स्वागत किया l

मुख्य अतिथि निगम पार्षद संतोष पप्पू छिलवाल ने नवगठित राव विहार जन कल्याण समिति (RWA) के पदाधिकारियों व कार्यकारिणी सदस्यों का फूलो की माला पहनाकर स्वागत कर बधाई व शुभकामनायें दी l नवगठित समिति के प्रधान किशन लाल बागोरिया के बारें में कहा कि ये बहुत मेहनती और समाजसेवा में सदा अग्रणी रहते है, यहाँ की बिजली, पानी व सड़क की बुनियादी सुविधाओ के लिए शासन को अवगत करा कर समाधान करवाते है l समिति में अधिकतर पदाधिकारी युवा है उनमे क्षेत्र का विकास करने की क्षमता है l समिति के प्रयासों से सामाजिक, आर्थिक एवं आधारभूत विकास भी और तीव्र गति से संभव होगा ।

नवगठित समिति के प्रधान किशन लाल बागोरिया ने कहा कि समिति के माध्यम से क्षेत्र के विकास कार्यक्रमों एवं योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन में आसानी होगी । सामाजिक, आर्थिक एवं बेसिक आधारभूत विकास भी ओर तीव्र गति से संभव होगा । आमजन तक प्रशासन की सुगम पहुंच सुनिश्चित होगी और जन कल्याण के कार्यों को धरातल पर साकार करना अधिक सरल होगा ।

दिल्ली युवा जागृति मंच के कर्मठ जुझारू सचिव व नवगठित समिति के प्रधान किशन लाल बागोरिया, उपप्रधान सरोज देवी, महासचिव सतीश प्रजापत व लालू गुप्ता, कोषाध्यक्ष अनिल खिच्ची व अन्नू राजौरा, मुख्य संरक्षक दिन्नु पहाडिया व राकेश सांखला, चेयरमैन सतीश वाल्मीकि, सलाहकार अमृत लाल यादव, हरिचंद यादव व गोकुल बागोरिया, सदस्य  उमेश माथुर, नविन पंवार, जनक राज प्रजापति, सौरभ, आर्यन बागोरिया, प्रकाश, गोलू बागोरिया, लाला गुप्ता, जितेन्द्र यादव, जीतू तंवर, रूपक राजौरा मौजूद रहे l

इसके अलावा इस अवसर पर प्रमुख समाजसेवी प्रहलाद शरण बड़सीवाल प्रधान श्रीश्याम प्रभु कृपा मण्डल, रवि असवाल भाजपा मण्डल अध्यक्ष वार्ड़ नं 46, सोनू सनातनी भाजपा मण्डल अध्यक्ष वार्ड़ नं 45, भाई सुरेन्द्र बहल अध्यक्ष दिल्ली युवा जागृति मंच,  प्रेम सोलंकी जी महासचिव दिल्ली युवा जागृति मंच, राम निवास तंवर अध्यक्ष संत दुर्बल सहाय गुरुप, अशोक ठगेला, सोनू छिलवाल, पहलवान किशनलाल बड़गुजर, डॉ चौहान साहब, रामबहादुर यादव, लाल चन्द सांखला, छीतरमल बड़गुजर, मुन्शीराम चौहान, बन्शी लाल गुप्ता, विजय गुप्ता, गगन सांवरिया, साहिल अग्रवाल, गैन्दाराम सामरिया, मुखराम बसवाला, महेन्द्र निमुचानिया, राव विहार जन कल्याण समिति (RWA) के प्रधान किशन लाल बागोरिया, उपप्रधान सरोज देवी, महासचिव सतीश प्रजापत व लालू गुप्ता, कोषाध्यक्ष अनिल खिच्ची व अन्नू राजौरा, मुख्य संरक्षक दिन्नु पहाडिया व राकेश सांखला, चेयरमैन सतीश वाल्मीकि, सलाहकार अमृत लाल यादव, हरिचंद यादव व गोकुल बागोरिया समेत अनेक समाजिक कार्यकर्ता उपस्थित हुए ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close