Monday 13 January 2025 1:47 AM
Samajhitexpressजयपुरताजा खबरेंनई दिल्लीराजस्थान

दिल्ली युवा जागृति मंच के तत्वाधान में 26 नवम्बर को संविधान दिवस मनाया गया

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l दिल्ली युवा जागृति मंच के तत्वाधान में 26 नवम्बर को संविधान दिवस के अवसर पर राव विहार स्थित शिव मंदिर के सामने प्रागण में अध्यक्ष भाई सुरेन्द्र बहल की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया l इस समारोह में उपस्थित सभी सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए ।

इस अवसर पर दिल्ली युवा जागृति मंच के अध्यक्ष भाई सुरेन्द्र बहल ने बाबा साहेब के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारत में हर साल 26 नवंबर के दिन संविधान दिवस मनाया जाता है । इसकी मुख्य विशेषता ये है कि 26 नवंबर 1949 में भारतीय संविधान सभा की ओर से संविधान को अंगीकार किया गया था । संविधान को अंगीकार किए जाने के बाद देश में इसे लागू करने में कुछ महीने का वक्त लगा । 26 जनवरी 1950 को संविधान पूरी तरह से लागू कर दिया गया । इसलिए इस दिन को गणतंत्र दिवस के रूप में देशभर में धूमधाम से मनाया जाता है । भारतीय संविधान के निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर को श्रद्धांजलि देने के लिए संविधान दिवस को मनाया जाता है l भारतीय संविधान के आधार पर देश की सरकार और नागरिकों के लिए मौलिक, राजनीतिक सिद्धांत, प्रक्रियाएं, अधिकार, दिशा-निर्देश, कानून वगैरह दिए गए हैं ।

इस अवसर पर प्रमुख समाजसेवी मामराज बड़गुजर जी प्रधान पीवीसी मार्किट टीकरी कलां, निगम पार्षद संतोष पप्पू छीलवाल, प्रहलाद शरण बड़सीवाल प्रधान श्रीश्याम प्रभु कृपा मण्डल, रवि असवाल भाजपा मण्डल अध्यक्ष वार्ड़ नं 46, सोनू सनातनी भाजपा मण्डल अध्यक्ष वार्ड़ नं 45, प्रेम सोलंकी जी महासचिव दिल्ली युवा जागृति मंच, राम निवास तंवर अध्यक्ष संत दुर्बल सहाय गुरुप, अशोक ठगेला, सोनू छिलवाल, पहलवान किशनलाल बड़गुजर, डॉ चौहान साहब, रामबहादुर यादव, लाल चन्द सांखला, छीतरमल बड़गुजर, मुन्शीराम चौहान, बन्शी लाल गुप्ता, विजय गुप्ता, गगन सांवरिया, साहिल अग्रवाल, गैन्दाराम सामरिया, मुखराम बसवाला, महेन्द्र निमुचानिया, राव विहार जन कल्याण समिति (RWA) के प्रधान किशन लाल बागोरिया, उपप्रधान सरोज देवी, महासचिव सतीश प्रजापत व लालू गुप्ता, कोषाध्यक्ष अनिल खिच्ची व अन्नू राजौरा, मुख्य संरक्षक दिन्नु पहाडिया व राकेश सांखला, चेयरमैन सतीश वाल्मीकि, सलाहकार अमृत लाल यादव, हरिचंद यादव व गोकुल बागोरिया समेत अनेक समाजिक कार्यकर्ता उपस्थित हुए ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close