माधोपुर में कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर स्नान व दान किया गया

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (पत्रकार रामलाल रैगर) l झालरापाटन तहसील के गांव माधोपुर में राष्ट्रीय बजरंग दल झालावाड़ जिला मंत्री दशरथ ब्रह्मा भाट की अध्यक्षता में इंदौर रोड एवर ब्रिज माधोपुर के नीचे कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर स्नान करने आए श्रद्धालुओं को आसपास के गांव से छाछ मंगवा कर वितरित की गई l
झालरापाटन तहसील उपाध्यक्ष संजय ठाकुर ने बताया कि इस धर्म कार्य को 4 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं उपस्थित रहे बारा विभाग अध्यक्ष चौथमल वैष्णव पिपलोद पंचायत अध्यक्ष दुर्गा लाल ठाकुर माधोपुर गांव अध्यक्ष दुर्गेश ठाकुर कन्हैया लाल वैष्णव, दुर्गा सिंह झाला, चंद्रशेखर जोशी पवन शर्मा राधेश्याम ठाकुर दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे l