गोवा में डॉ. चक्रवर्ती सम्मानित

दिल्ली , समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l हाजीपुर ,बिहार के चर्चित रंगकर्मी एवं साहित्यकार डॉ.सुधांशु कुमार चक्रवर्ती को स्वामी विवेकानंद सभागृह घेपे कला एवं विज्ञान महाविद्यालय , पणजी,गोवा में ग्लोबल साहित्य श्री अचीवर्स अवॉर्ड-2025 से सम्मानित किया गया।
गोपाल किरण समाजसेवी संस्था एवं घेपे कला एवं विज्ञान महाविद्यालय , पणजी, गोवा के संयुक्त बैनर तले शोध सेमिनार में डॉ. सुधांशु कुमार चक्रवर्ती की किताब ” प्रदूषण ” का लोकार्पण भी किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्यरूप से डॉ.पी. एस.राममूर्ति ,प्राचार्य घेपे कला एवं विज्ञान महाविद्यालय , पणजी गोवा , श्रीप्रकाश सिंह निमराजे ,अध्यक्ष गोपाल किरन समाजसेवी संस्था ग्वालियर ,म. प्र., डॉ. सरोज मीणा ,शोध निदेशक संस्कृत विभाग बाबू शोभा राम राजकीय महाविद्यालय अलवर , राजस्थान,सूर्यकांत शर्मा,एक्स डी . जी. एम. एस. ई . बी.आई. नई दिल्ली, डॉ.गोरख निलोबा बनसोडे ,हिंदी विभाग सरदार बाबा साहेब माने महाविद्यालय , रहिमतपुर कोरेगांव ,जिला – सतारा ,महाराष्ट्र एवं स्टालिन के मौजूद थे।
डॉ. सुधांशु कुमार चक्रवर्ती ने इस कार्यक्रम में सत्ता नाटक का सफल मंचन एकल अभिनय के रूप में किया । डॉ. चक्रवर्ती को सम्मानित होने पर हाजीपुर शहर के साहित्यकारों एवं रंगकर्मियों ने बधाई दी।