असनावर:-कांग्रेस सेवादल ने शहीद दिवस मनाया।

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (पत्रकार रामलाल रैगर) l झालावाड़ के असनावर कस्बे में कांग्रेस सेवादल के कार्यकर्ताओं ने देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि शहीद दिवस के रूप में गांधी जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि देकर मनाई। कांग्रेस सेवादल ब्लॉक अध्यक्ष कन्हैयालाल भील ने बताया कि देश के इतिहास में तीस जनवरी को शहीद दिवस के रूप में इसलिए मनाया जाता हैं, कि तीस (30) जनवरी 1948 को नाथूराम गोडसे के द्वारा बिरला हाउस में गांधी जी को गोली मारकर उनकी हत्या कर दी गई थी l महात्मा गांधी ने हमारे देश को अंग्रेजों से अहिंसा के मार्ग पर चलते हुए देश को आजादी दिलवाई थी l
इस अवसर पर सेवादल यंग बिग्रेड जिलाध्यक्ष अब्दुल नईम पठान उर्फ लक्की, सेवादल यंग बिग्रेड ब्लॉक अध्यक्ष रामस्वरूप मेघवाल, सेवादल यंग बिग्रेड कोषाध्यक्ष सुरेश कुमार टेलर, यंग बिग्रेड दलजगत इंचार्ज रघुवीर सिंह, ब्लॉक महासचिव भैरूलाल बैरवा, भंवरलाल धुलिया, ब्लॉक सचिव राकेश भील, नगर अध्यक्ष असनावर मांगीलाल मेघवाल, नगर सचिव हरिमोहन यादव, बापूलाल एरवाल, हुकमचंद यादव, लालचंद महाराज सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।