Sunday 08 December 2024 9:07 AM
Samajhitexpressउत्तर प्रदेशजयपुरताजा खबरेंनई दिल्लीराजस्थानलाइफस्टाइल

खटीक समाज एकता सेवा समिति अछ्नेरा,आगरा द्वारा आयोजित छठवाँ सामूहिक विवाह व द्वितीय प्रतिभा सम्मान समारोह सम्पन्न

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l खटीक समाज एकता  सेवा समिति अछ्नेरा,आगरा  द्वारा 12 नवंबर 2024 देवउठनी एकादशी को गुलिस्ताँ टूरिस्ट्र  काँपलेक्स फतेहपुर सीकरी में छठवाँ सामूहिक विवाह व द्वितीय प्रतिभा सम्मान समारोह  बड़ी धूमधाम से आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शिवचरण बडगूजर, मामचन्द बड्गूजर, होतीलाल नागर रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ समारोह के मुख्य अतिथि शिवचरण बडगूजर, मामचन्द बड्गूजर, होतीलाल जी नागर व समिति अध्यक्ष धर्मवीर राजोरा एवं संरक्षक मंडल सदस्यों ने सामूहिक रूप से संत शिरोमणि श्री दुर्बल नाथ जी महाराज के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं पुष्प अर्पण कर किया गया।

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार संतोष नगर चौराहा फतेहपुर सीकरी से प्रात: 10:00 बजे नगर पालिका अध्यक्ष मोहम्मद इस्लाम के द्वारा रिबन काट कर सामूहिक रूप से तैयार बारात को विवाह स्थल हेतु रवाना की गई। घोड़ा बग्गी,डोल नगाडो व बैंड बाजों से सुसज्जित सामूहिक बारात संरक्षक मंडल के  सदस्यों होतीलाल जी नागर, मदन लाल जी बसवाल,काशीराम जी नागर, रघुवीर सांवरिया जी, हाकिम सिंह जी सेजवाल, नेकराम सेजवाल जी (लोका प्रधान जी) शोभाराम जी घूते, करन सिंह जी कछ्वाया,  एवं अन्य सदस्य गणों की अगवानी में नगर के विभिन्न चौराहे से होकर विवाह स्थल पर पहुंची।

सामूहिक बारात के विवाह स्थल पर पहुंचने पर तोरण द्वार पर खटीक समाज एकता सेवा समिति अध्यक्ष धर्मवीर पप्पू राजौरा द्वारा सभी दूल्हों का विधि-विधान से स्वागत किया गया तथा सभी बारातियों का भी सामाजिक रीति रिवाज से सम्मान  स्वाफा व समिति का पटका  पहनाकर किया गया। तोरण द्वार पर पारम्परिक स्वागत के उपरांत एक-एक कर मंच पर सभी नवयुगल जोड़ों ने एक-दूसरे को वरमाला पहनाकर जयमाला कार्यक्रम संपन्न किया।

राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, मध्य प्रदेश व गृह प्रदेश एवं अन्य प्रदेशों से आए हुए अतिथियों एवं प्रतिभावानो को स्वाफा,पटका व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया, जिसका पूर्ण संचालन प्रतिभा सम्मान समिति सद्स्य अजय तंवर, बबीता अजीत महामना, उदयवीर कछवाया, नरेश किरार, दिनेश बसवाल जी,रवी बसवाल, रविंद्र नागर,राम बाबू जी सेजवाल,मोनिका नागर एवं रवी नागर ने कुशलता पूर्वक किया।

सामूहिक विवाह के दौरान दिल्ली से पधारी अत्यंत प्रतिभाशाली – मानसिक रूप से सक्षम बेटी पुनिश्का राजौरा पौत्री हरिचन्द जी राजौरा ने अपनी आँखों पर थ्री लेयर की पट्टी बांध कर कपड़ो का रंग बता देना, विवाह के सामान के पर्चे को पढ़ देना व नोटों की गद्दी में से देखे गए नंबर को बता देना आदि के रहस्य उजागर कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर समारोह मे आये हुए बुजुर्ग, महिला-पुरुष व बच्चो आदि सभी को अचंभित कर दिया।

खटीक समाज एकता सेवा समिति अछ्नेरा,आगरा के बैनर तले अध्यक्ष धर्मवीर पप्पू राजौरा के नेतृत्व में सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें ग्यारह जोड़ों की शादी कराई गई इस दौरान वैदिक मंत्रोचार के साथ सामाजिक विधि-विधान से सामूहिक रूप से फेरों की रस्म के दौरान माता बहनों ने उत्साह से गीत गाकर समारोह को आनंदित कर दिया, इस प्रकार फेरे करवा कर विवाह संपन्न कराया गया।

समाजसेवी हरिशचन्द राजौरा ने समाजहित एक्सप्रेस को बताया कि सामूहिक विवाह का आयोजन समाज की सोच में बदलाव का संकेत है। उन्होंने कहा सामूहिक विवाह सिर्फ एक विवाह का आयोजन भर नहीं है, अपितु इसके प्रभाव और समाज हित में लाभ बड़े दूरगामी हैं। किसी कमजोर, जरूरतमंद या असहाय परिवार की कन्या का विवाह कराने से बढ़कर कोई पुण्य नहीं है। इससे समय की बर्बादी, दान-दहेज और फिजूलखर्ची जैसी कुरीतियों से भी समाज को मुक्ति मिल सकती है।

समारोह में संत श्री दुर्बल नाथ सेवा समिति निहाल विहार दिल्ली,संत श्री दुर्बलनाथ शिक्षा समिति पलवल,हरियाणा, खटीक सेवा सदन अलीगढ़ ,जिला खटीक समाज समिति, ज़िला भरतपुर, खटीक छात्रावास समिति धौलपुर,आदर्श खटीक समाज समिति आगरा, राष्ट्रीय संत श्री श्री 1008 बाबा दुर्बल नाथ सेवा समिति आगरा ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कर आयोजन में चार चांद लगा दिए,समिति द्वारा समारोह में पधारे समितियों के आये हुए पदाधिकारीगणों का साफा,पटका व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया है।

इसी बीच नगर पालिका अध्यक्ष मोहम्मद  इस्लाम जी,ब्लॉक प्रमुख  गुड्डू चाहर, राष्ट्रीय लोक दल नेत्री अनीता चाहर एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने समारोह में आकर के वर वधु को अपना शुभ आशीर्वाद दिया सभी आगन्तुकों ने  प्रेम पूर्वक भोजन का आनंद लिया। सामूहिक विवाह का बहुत  ही व्ह्नगम दृश्य देखने को मिला।

अन्त में  बेटियों की विदाई  के  समय समूचा समाज व समिति के सदस्य भावुक हो  उठे , समारोह की सफलता के लिये जिन नौजवांनो ने दिनरात परिश्रम किया उनको भी सम्मानित किया  गया।  

हमारे संरक्षक होतीलाल जी नागर,सोहना से पधारे विजय बागोरिया जी,आगरा से पधारे शिवकुमार राजौरा (पार्षद ), गुड्डू चाहर ब्लॉक प्रमुख फतेहपुर सीकरी, राष्ट्रीय लोक दल नेत्री अनीता चाहर जी ने अपने-अपने विचारों से समाज को सम्बोधित किया। समारोह में विदेशी मेहमानों ने भी शिरकत कर समारोह की छवि को विदेशों तक ले जाने का कार्य किया, प्रांगण में लगे सेल्फी प्वाइंट पर लोगों मे सेल्फी लेने की होड़ लगी रही।

खटीक समाज एकता सेवा समिति अध्यक्ष धर्मवीर पप्पू राजौरा, सोबरन सिंह राजोरा, रमेश जी नगर, हरिचन्द जी राजौरा, सुरेंद्र बहल, मुकेश जी राजोरा,रामबाबू सांवरिया, मोहर सिंह चेतीवाल, चंदन सिंह राजौरा, छैलबिहारी बूटौलियाजी, अजीत महामना जी, राजन सिंह राजौरा, रामनिवास बूटौलिया, सोहनलाल बूटौलिया,अमर सिंह सांवरिया जी, योगेश नागर, प्रेमसिंह खितौलिया, अशोक सेजवाल, राधे सेजवाल,  किशन सिंह खोवाल,संजीव नागर प्रधान जी, जगदीश राजौरा, प्रेम सिंह राजौरा, अशोक राजौरा जी, सूरज नागर, अशोक कछवाहा , राकेश नागर, राम खिलाड़ी पलवार, रवि खितौलिया जी, लाखन सिंह राजौरा, सुशील खितौलिया, दिनेश राजौरा, अमर सिंह नागर, सतीश चंद्र नागर, दीपक-बदन सिंह नागर, सुरेश खोवाल,शंकर राजौरा, महिपाल सांवरिया, विष्णु सांवरिया, हरि सिंह बडगूजर, कुंज बिहारी जी महामना, भूदयाल महामना जी,विनोद राजोरा जी,हरिश सांवरिया जी, कन्हैयालाल खितौलिया जी,श्रीनिवास सेजवाल, रूप सिंह जी खितौलिया जी,सतीश चन्द जी घूते, अशोक तंवर,दयाशंकर बसवाल जी, मुकेश बसवाल जी, कमल सिंह बूटौलिया जी,राहुल खितौलिया जी,राजेन्द्र जी खितौलिया,दाताराम जी पलवार,सुरेश नागर, दीवान सिंह खितौलिया,वीरो खितौलिया,रामबाबू नागर,महावीर खितौलिया,बच्चू सिंह सेजवाल, अर्जुन सिंह कुशवाह जी,पुरुषोत्तम पहाड़िया,अजय पाल सिंह सोलंकी,दरब सिंह जी राजौरा,संजय मल्होत्रा,संजय  साँवरिया, हुक्मचन्द घूते,राजेश नागर,सुरेश जी साँवरिया (स्वामी),फूलसिंह जी मल्होत्रा,बबलू भिलवारा जी,बबलू भगवासिया जी,अजीत पहाड़िया जी,काले राजौरा जी,शिव्देश जी नागर विपिन भिलवारा जी, उदयसिंह राजौरा जी, हरिशंकर भिलवारा जी,भगवान दास जी भिलवारा, साहब,विजेंद्र सिंह तमोरी,हरपाल सेजवाल, अजीत राजोरा,दिनेश राजौरा,मनोज राजौरा,आकाश राजौरा,सचिन राजौरा, रमेश राजौरा,कमल सिंह जी खितौलिया (पंडित जी),नन्दू बसवाल,भूरा बसवाल,भूपाल बसवाल,रमेश खितौलिया,सोनू बसवाल, कंबोद नागर,घनश्याम खितौलिया व अन्य गणमान्य महानुभाव आदि ने समारोह मे अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज करा समारोह की भव्यता को बढाया और सामूहिक रूप से परिश्रम कर आयोजन को सफल बनाया। खटीक समाज एकता सेवा समिति उन सभी आगंतुकों का ह्रदय से आभार व्यक्त करती है।

समारोह  का कुशल संचालन विनय ठगेला जी व मनमोहन बसवाल के द्वारा किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close