पुलिस उप-अधीक्षक ओमप्रकाश चादोंलिया के सेवानिवृत्त होने पर रैगर समाज ने उनके सुखमय जीवन की कामना करते हुए जीवन की नई पारी की शुरुआत पर स्वागत किया ।
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l झालावाड़। पुलिस विभाग के साइबर सेल मे पुलिस उपअधीक्षक ओमप्रकाश चान्दोलिया की सेवानिवृत्ति से एक दिन पूर्व बुधवार को रैगर समाज ने खण्डिया कॉलोनी स्थित समाज के शिव मंदिर परिसर में चांदोलिया का विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में रैगर समाज ने चादोंलिया के सेवानिवृत्त के उपरांत सुखमय जीवन की कामना करते हुए जीवन की नई पारी की शुरुआत पर समाज के गणमान्य लोगो द्वारा राजस्थानी पगड़ी बंधवा कर फूलो की माला पहना कर स्वागत किया।
अखिल भारतीय रैगर महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य व पूर्व जिलाध्यक्ष बद्रीलाल तोणगरिया व रैगर समाज के संरक्षक ताराचन्द राठौडिया ने माल्यार्पण व साफा बॉधकर स्वागत किया । चांदोलिया की सेवानिवृत्त से एक दिन पूर्व परिवार के लोग झालावाड़ पहुच चुके थे । परिवार वालों का भी स्वागत किया गया। चांदोलिया की धर्म पत्नी का स्वागत रैगर महासभा महिला प्रकोष्ठ की पूर्व महासचिव सुनिता शेर द्वारा माल्यार्पण व शॉल के साथ किया। दोनों बेटे जितेन्द्र व सुरेन्द्र का स्वागत सक्षम वर्मा व सुनिल कुमार वर्मा ने किया।
कार्यक्रम में चांदोलिया ने अपने सेवाकाल के दौरान प्राप्त अनुभवो के बारे में बताते हुए कहा कि समाज के युवाओं को शिक्षा पर ध्यान देना चाहिए और उच्च शिक्षा हासिल कर उच्च पदों को हासिल करने के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं को पास करने का जज्बा पैदा करें । समाज के सामाजिक संगठनों को भी युवाओ के सपनो को साकार करने में सहयोग करना चाहिए। चादोंलिया ने समाज को आगे बढाने में सहयोग करने मे योगदान देते हुए अपने तीनों लडकों में एक को दिल्ली युनिवर्सटी में सहायक प्रोफेसर व दूसरे को डॉक्टर एवं तीसरे को पीएचडी के साथ आईएएस की तैयारी करना बताया ।
राजस्थान प्रांतीय रैगर महासभा के प्रदेश सलाहकार व रैगर महासभा के पूर्व जिलाध्यक्ष विष्णुदयाल शेर ने बताया कि हमारा समाज शिक्षा में आगे बढ रहा है और सभी तरह की नौकरी हासिल कर रहा है । यह गर्व की बात है । लेकिन राजनितिक में भी हमारे लोगों को रूचि लेना चाहिए । क्योंकि हम राजनीति में पिछडने के कारण हमारे समाज से सिर्फ लोकसभा में एक सांसद व राजस्थान विधानसभा में सिर्फ एक विधायक ही भेज पाये है ।
महासभा के महासचिव मनोहर लाल बसावडिया ने बताया कि चादोंलिया हमारे समाज के गौरव है। आज राज्य स्तर की सेवाओं में जाना कठिन हो रहा है ।चान्दोलिया अपने सेवाकाल मे जहॉ भी रहे वहॉ समाज से जुड कर रहे, समाज में छोटे बडे कार्यक्रमों में शामिल होते रहे है। इनकी इसी कार्यशैली से समाज के लोग प्रभावित होते रहे है।
इस अवसर पर रैगर समाज के शिव मंदिर अध्यक्ष बाबूलाल बजेपुरिया सेवानिवृत्त कानूनगो, महिला प्रकोष्ठ की पूर्व जिलाध्यक्ष यशोदा वर्मा, कन्हैयालाल ओवरिया सेवानिवृत्त एएसआई, धनराज ओवरिया सेवानिवृत्त व्याख्याता, मोहनलाल तोणगरिया वरिष्ठ अध्यापक, प्रभूलाल शेर सेवानिवृत्त सहायक , कृष्ण गोपाल वरिष्ठ अध्यापक, राधेश्याम बासीवाल हेड कांस्टेबल, भूरालाल वरिष्ठ अध्यापक, केसरीलाल चादोंलिया सेवानिवृत्त सहायक, सुनिल ओवरिया क.पर्यवेक्षक, बीरमचन्द बसनोदिया सेवानिवृत्त सहायक, बाबूलाल तोणगरिया ठेकेदार, बाबूलाल बसावडिया व्याख्याता, रामभरोस सेवानिवृत्त वरिष्ठ अध्यापक, सक्षम वर्मा अध्यापक, रोहित तोणगरिया और समाज के गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।