Wednesday 15 January 2025 7:21 PM
Samajhitexpressचंडीगढ़जयपुरताजा खबरेंनई दिल्लीराजस्थानशिक्षा

हॉली चाईल्ड पब्लिक स्कूल डोगरान गेट कैथल में दीपावली का उत्सव धूमधाम से बनाया गया।

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (पत्रकार लाजपत राय सिंगला) l कैथल हरियाणा, हॉली चाईल्ड पब्लिक स्कूल डोगरान गेट कैथल में आज दीपावली का उत्सव धूमधाम से बनाया गया। जिसमें पंजाबी विकास सभा के पदाधिकारियों ने शिरकत की ।सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने लघु नाटिका, भांगड़ा ,गिद्दा और क्विज कार्यक्रम आयोजित किया गया। बच्चों में कार्यक्रम के लिए काफी उत्साह देखा गया। बच्चों ने हरियाणवी गीतों और नृत्य की संजीव प्रस्तुतियों से आए हुए अभिभावकों  आतिथियों को मंत्र मुग्थ कर दिया ।

रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम निहारिका ग्रुप ,द्वितीय दिव्या ग्रुप , तृतीय ग्रुप में प्रिया झांब ग्रुप रहा । दिया मेकिंग में प्रथम अभिषेक ,द्वितीय महक तृतीया यशमीन रहे। इस अवसर पर एडवोकेट सुभाष चुग व डॉक्टर संजीव थेराजा ने बच्चों को शिक्षा और संस्कार के बारे में विस्तार से बताया ।सुरेश इलाहाबादी  व् प्रमुख समाजसेवी लाजपात सिंगला ने बच्चों को दीपावली की महत्त्वके बारे में समझाया।

प्रधानाचार्य अशोक अरोड़ा ने आए हुए सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया ।अपने संबोधन में कहा कि हमें ऐसे कार्यक्रम समय-समय पर करते रहना चाहिए और और जिस प्रकार दीपक अंधकार को दूर कर प्रकाश फैलाता है इस प्रकार हमें अपने जीवन में भी सकारात्मक सोच को लेकर देश व समाज में उजाला फैलाना चाहिए ।

अंत में सभी बच्चों को  पुरस्कार वितरण किया गया । इस अवसर पर अरविंद कालरा ,अशोक डूडेजा ,राजेंद्र चौधरी, अनिल आहूजा ,अनिल अरोड़ा,डिंपल मेहता, समाजसेवी लाजपत राय सिंगला  तरुण कुमार शुभम तनेजा कृष्ण कथूरिया , गुलशन चुग , परदीप   अघी व समस्त होली चाइल्ड स्टाफ मौजूद था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close