Sunday 08 December 2024 12:27 PM
Samajhitexpressजयपुरताजा खबरेंनई दिल्लीराजस्थानसमाज

स्वामी आत्माराम लक्ष्य उत्कृष्ट नागरिक पुरस्कार सम्मान से के. के. सिवाल सहित 25 गणमान्य महानुभाव को सम्मानित किया गया

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l मानव सेवा संगठन के तत्वाधान में 2 नवंबर 2024 को रैगर एकता दिवस के उपलक्ष्य पर चतुर्थ स्वामी आत्माराम लक्ष्य उत्कृष्ट नागरिक पुरस्कार सम्मान समारोह राज वाटिका में आयोजित किया गया । जिसमें के. के. सिवाल जी सेवानिवृत्त ट्रेनिंग ऑफिसर ITI पूसा,जर्नलिस्ट एवं सामाजिक कार्यकर्ता सहित समाज के 25 गणमान्य महानुभावों को सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में भजन व प्रसादी स्वरुप भोजन की व्यवस्था भी की गई थी।

मानव सेवा संगठन के संस्थापक गुरुजी के सी रवि जी के तत्वाधान में,करोल बाग क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक विशेष रवि जी और अध्यक्ष अंकित रवि जी, देवनगर के पार्षद महेश खींची जी एवं करोल बाग की पार्षद श्रीमती उर्मिला महेंद्र गौतम जी के कर-कमलो द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में मानव प्रयास के असाधारण योगदान और उत्कृष्ट कार्य के लिए रैगर समाज की 25 महान विभूतियों को शॉल ओढ़ाकर और स्मृति चिन्ह देकर उनका सम्मान किया गया।

रैगर एकता दिवस के उपलक्ष्य पर चतुर्थ स्वामी आत्माराम लक्ष्य उत्कृष्ट नागरिक पुरस्कार सम्मान समारोह की विधिवत शुरुआत विधायक विशेष रवि द्वारा महापुरुषों के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। सर्वप्रथम टीका राम सक्करवाल जी, सेवानिवृत्त, प्रधानाचार्य, दिल्ली नगर निगम एवं समाज सेवक का विधिवत तिलक कर आरती से स्वागत कर शॉल ओढ़ाकर और स्मृति चिन्ह देकर उनका सम्मान किया गया। रोहतास बारोलिया जी,कार्यकारिणी सदस्य, अखिल भारतीय रैगर महासभा (पंजी.) एवं वरिष्ठ समाज सेवक का विधिवत तिलक कर आरती से स्वागत कर शॉल ओढ़ाकर और स्मृति चिन्ह देकर उनका सम्मान किया गया। मामचंद तोणगरिया जी,योग गुरु एवं वरिष्ठ समाज सेवक का विधिवत तिलक कर आरती से स्वागत कर शॉल ओढ़ाकर और स्मृति चिन्ह देकर उनका सम्मान किया गया।

मुरारी लाल लबानिया जी,लेखा निरीक्षक, दिल्ली प्रांतीय रैगर पंचायत (पंजी.), सेवानिवृत्त सहायक प्रबंधक, नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, सदस्य ऑल इंडिया SC/ST इंश्योरेंस कर्मचारी ऑर्गेनाइजेशन का विधिवत तिलक कर आरती से स्वागत कर शॉल ओढ़ाकर और स्मृति चिन्ह देकर उनका सम्मान किया गया।

राज वाटिका के खचाखच भरे सभागार में जैसे ही आयोजकों द्वारा के. के. सिवाल जी, सेवानिवृत्त ट्रेनिंग ऑफिसर ITI पूसा,जर्नलिस्ट एवं सामाजिक कार्यकर्ता के नाम का उद्घोष हुआ तालियों की गड़गड़ाहट के बीच के. के. सिवाल जी विशेष अंदाज से अपने स्थान से चलकर अभिवादन स्वीकारते हुए स्टेज पर पहुंचे, आयोजकों द्वारा सम्मान के साथ आसन ग्रहण कराकर विधिवत तिलक कर आरती से स्वागत कर शॉल ओढ़ाकर और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

के. के. सिवाल जी ने सम्मानित होने के बाद में मानव सेवा संगठन के संस्थापक गुरुजी के सी रवि जी, करोल बाग क्षेत्र के विधायक विशेष रवि जी और अध्यक्ष अंकित रवि जी, देवनगर के पार्षद महेश खींची जी एवं करोल बाग की पार्षद श्रीमती उर्मिला महेंद्र गौतम जी इत्यादि का दिल से आभार व्यक्त किया, और के. के. सिवाल जी की ओर से बापा नगर पदम सिंह रोड पर स्थित शिव मंदिर की समिति द्वारा विधायक विशेष रवि जी और आयोजकों की टीम का फूल माला और शाल ओढ़ाकर सम्मान किया गया।

दिनेश मुंडोतिया जी (सहायक पुलिस आयुक्त, दिल्ली पुलिस) का विधिवत तिलक कर आरती से स्वागत कर शॉल ओढ़ाकर और स्मृति चिन्ह देकर उनका सम्मान किया गया। इसी क्रम में सुश्री योगेश्वरी पीपलीवाल जी,(मंत्री, दिल्ली प्रांतीय रैगर पंचायत (पंजी.), संयोजक, साईं सहारा अपना घर NGO) का विधिवत तिलक कर आरती से स्वागत कर शॉल ओढ़ाकर और स्मृति चिन्ह देकर उनका सम्मान किया गया।

इसी प्रकार दिनेश खटनावलिया जी (सहायक पुलिस आयुक्त,  दिल्ली पुलिस),नवल किशोर कचावटिया जी (सेवानिवृत्त सहायक पुलिस आयुक्त,  दिल्ली पुलिस), डॉ. अरुण मौर्या जी, समाज सेवक,सुभाष कानखेडिया जी (अध्यक्ष, दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी),यादराम बालोंटिया जी,(सेवानिवृत्त, सुपरीटेंडेंट जनरल रिजर्व इंजीनियरिंग फोर्स ऑफ बॉर्डर रोड्स ऑर्गेनाइजेशन),श्रीमती इंदिरा जलूथरिया जी (अध्यापिका, दिल्ली नगर निगम विद्यालय, देव नगर),श्रीमती लक्ष्मी आलोरिया जी,(विशेष शिक्षिका, निगम उत्कृष्ट विद्यालय देव नगर प्यारे लाल रोड),रोहतास रछोया जी (वरिष्ठ समाज सेवक),श्रीमती कल्पना गहनोलिया जी,(शिक्षा के क्षेत्र में समाज सेविका),अशोक सिवाल जी(वरिष्ठ समाज सेवक),श्रीमती मेघा लावड़िया जी, (अध्यापिका, PGT हिंदी एवं संस्कृत सेंट माइकल स्कूल), गोपी आलोरिया  जी,नेम राज बालोंटिया जी,(लेखाधिकारी, संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) भारत सरकार), भूपेंद्र मौर्या जी,(विशेष सहयोगी, श्री सनातन धर्म  रामलीला समिति करोल बाग)सुरेंद्र कुमार बासीवाल जी, (उप-प्रधान, मानकपुरा क्षेत्रीय पंचायत रैगर समाज),सत्य पाल सांटोलिया जी,(सेवानिवृत्त सहायक अनुभव अधिकारी, रक्षा मंत्रालय भारत सरकार), सुनीता गुगड़ोदिया जी,(अध्यापिका, निगम प्रतिभा  विद्यालय प्यारे लाल रोड) व हेम चंद मौर्य इत्यादि।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close