साधारण किसान शंकर लाल डीगवाल परिवार के पांचो बच्चो ने मेडिकल की पढ़ाई करके इतिहास बनाया
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l ग्राम जाहोता, तहसील आमेर, जिला जयपुर के एक साधारण किसान शंकर लाल डीगवाल परिवार में एक पुत्र एवं चार पुत्रियां हैं। रैगर समाज के इस परिवार के पांचो बच्चो ने मेडिकल की पढ़ाई की, जिनमे से वर्तमान एक पुत्र और एक पुत्री दोनो चिकित्सा अधिकारी है और दो पुत्रियां इसी वर्ष एमबीबीएस का कोर्स पूरा करने जा रही हैं। सबसे छोटी बेटी वर्ष 2024 में तेलंगाना राज्य में एमबीबीएस में पढ़ाई हेतु गई है। इस तरह पांचो बच्चो ने मेडिकल की पढाई कर सभी के लिए एक प्रेरणादाई उदाहरण पेश किया है। इन बच्चो ने उच्च शिक्षा प्राप्त करने में डीगवाल परिवार व रैगर समाज का नाम रोशन किया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक अगर कोई ठान ले तो क्या नहीं हो सकता है, यही कर दिखाया ग्राम जाहोता, तहसील आमेर, जिला जयपुर के एक साधारण किसान शंकर लाल डीगवाल जी ने जिन्हें इस बात का मलाल था कि वह पारिवारिक जिम्मेदारियों के कारण ज्यादा नहीं पढ़ पाए और कोई सरकारी नौकरी नहीं कर पाए, परंतु उन्होंने अपने पांचो बच्चों को जिसमें एक पुत्र एवं चार पुत्रियां हैं सभी को मेडिकल की पढाई करा कर अन्य परिवारों के लिए प्रेरणादाई उदाहरण पेश किया है।
इस कार्य में साधारण किसान शंकर लाल डीगवाल का साथ दिया उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सुमित्रा देवी ने जिन्होंने अपनी बेटियों को घर से बाहर पढ़ाई करने जाने के लिए कभी भी रोका नहीं और सबसे छोटी बेटी को वर्ष 2024 में तेलंगाना राज्य में एमबीबीएस में पढ़ाई हेतु इतनी दूर तेलंगाना भेजने में कोई संकोच नहीं किया। इनके सबसे बड़े पुत्र डॉक्टर संजीव डीगवाल एवं पुत्री डॉ पुष्पा डीगवाल राजस्थान सरकार में चिकित्सा अधिकारी हैं, वहीं प्रियंका डीगवाल अपना पोस्ट ग्रेजुएशन एवं सपना डीगवाल अपना एमबीबीएस इसी वर्ष पूरा करने जा रही हैं।
डीगवाल परिवार के सभी बच्चों ने अपने माता-पिता की बात का मान रखा और पढ़ाई में कोई कमी नहीं छोड़ी और समाज की चार बहनों एवं परिवार के पांचों बच्चों ने मेडिकल की पढ़ाई करके जिनमे दो डॉक्टर बनकर प्रेरणादायक उदाहरण पेश कर समाज के उन लोगों को संदेश दिया है जो विषम परिस्थितियों के कारण अपने सपनो को साकार करने से वंचित रह जाते हैं, और आगे बढ़ने हेतु पुन: प्रयास नहीं करते हैं।
सेवानिवृत अधिकारी कर्मचारी संगठन जाहोता के उपाध्यक्ष कालूराम मोहनपुरिया ने ख़ुशी जाहिर करते हुए समाजहित एक्सप्रेस के रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया को बताया कि हमारे ग्राम जाहोता के बच्चो ने शिक्षा के क्षेत्र में बहुत तरक्की की है, आज यहाँ के बच्चे सरकारी विभागों में उच्च पदों पर कार्यरत है। जो रैगर समाज के लिए गर्व की बात है।
समाजहित एक्सप्रेस की टीम की ओर से डीगवाल परिवार के बच्चो की उपलब्धि पर शंकर लाल डीगवाल परिवार को हार्दिक बधाई एवं इन बच्चो के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित करता है।